देश में कोरोना के करीब 16 हजार नए केस, केरल समेत इन 5 राज्यों ने बढ़ाई चिंता
AajTak
कोरोना के कुल नए मामलों में से 86.22 फीसदी केस इन पांच राज्यों से सामने आए हैं. अकेले केरल से ही 55.48 फीसदी नए मामले आए हैं.
देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में तेज गति से हो रहे वैक्सीनेशन और तमाम एहतियाती कदम उठाए जाने के बावजूद देश में हर रोज 15 हजार से अधिक कोरोना से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान भी देश में कोरोना से संक्रमण के 15981 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़ा एक दिन पहले की तुलना में 5.2 फीसदी कम है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.