देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार, जानें आज क्या हुआ रेट में बदलाव?
AajTak
देश के कई शहरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के पार चल रहा है. तेल कंपनियों ने पिछले हफ्ते के मंगलवार से लगातार कई दिनों तक दाम में भारी बढ़ोतरी की है. पिछले एक हफ्ते में ही पेट्रोल 1.68 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है.
राजस्थान के श्रीगंगानर, मध्य प्रदेश के भोपाल सहित देश के कई शहरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के पार चल रहा है. तेल कंपनियों ने पिछले हफ्ते के मंगलवार से लगातार कई दिनों तक दाम में भारी बढ़ोतरी की है. हालांकि आज यानी गुरुवार को इस सिलसिले पर विराम लगा है और आज तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गौरतलब है कि पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों की वजह से तेल कंपनियों ने 27 फरवरी के बाद से ही करीब दो महीने तक तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद पिछले हफ्ते उन्होंने बढ़त का सिलसिला शुरू कर दिया. इसके बाद पिछले एक हफ्ते में ही पेट्रोल 1.68 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. इसी तरह सात दिन में डीजल 1.88 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.More Related News
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.