'दुनिया अब भारत को कोरोना से और ज्यादा सुरक्षित मानेगी', 100 करोड़ टीकाकरण पर बोले PM Modi
AajTak
100 करोड़ टीकाकरण पूरा होने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन दिया. पीएम मोदी ने कहा कि सब तरफ सकारात्मक गतिविधियां तेज हो रही हैं. पीएम ने स्वास्थ्यकर्मियों की हौसलाअफजाई की. पीएम मोदी ने कहा कि 100 करोड़ डोज का एक प्रभाव ये भी होगा कि दुनिया अब भारत को कोरोना से और ज्यादा सुरक्षित मानेगी. प्रधानमंत्री ने ये सफलता हर देशवासी की सफलता बताई और कहा कि 100 करोड़ वैक्सीन डोज सिर्फ आंकड़ा नहीं है, ये नए भारत की तस्वीर है. पीएम ने आगे कहा कि टीकाकरण का एक ही मन्त्र रहा कि अगर बीमारी भेदभाव नहीं करती तो वैक्सीन में भी भेदभाव नहीं हो सकता. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.