
दिवाली पर शेयर मार्केट रोशन... मुहूर्त ट्रेडिंग में जमकर हुई खरीदारी, Sensex में जोरदार 350 अंकों का उछाल
AajTak
Muhurat Trading on Diwali 2023 : मार्केट के विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 345.23 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 65,249.91 के लेवल पर ओपन हुआ था. एनएसई का निफ्टी 121.90 अंक या 0.63 फीसदी की तेजी लेते हुए 19,529.50 के स्तर पर खुला.
दिवाली (Diwali) के मौके पर इस बार भी शेयर मार्केट (Stock Market) में होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) के दौरान बहार देखने को मिल रही है. प्री-ओपन सेशन के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ ओपन हुआ, तो वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) भी 100 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ 19,500 के लेवल के पार ओपन हुआ. वहीं एक घंटे की इस ट्रेडिंग के बाद लगातार छठे साल सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए.
मार्केट के विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 345.23 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 65,249.91 के लेवल पर ओपन हुआ था. इस खास दिन पर बाजार में जोरदार खरीदारी का माहौल देखने को मिला. एनएसई का निफ्टी 121.90 अंक या 0.63 फीसदी की तेजी लेते हुए 19,529.50 के स्तर पर खुला. शुरुआत के बाद दोनों इंडेक्स में जारी बढ़त बढ़ती गई और सेंसेक्स करीब 400 अंक तक उछल गया. खबर लिखे जाने तक 6.50 बजे पर Sensex 372.70 अंक की उछाल लेकर 65,275 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि Nifty-50 101.60 अंक चढ़कर 19,526 पर था. वहीं कारोबार के अंत में शाम 7.15 बजे पर सेंसेक्स 354.77 अंक या 0.55 फीसदी की उछाल के साथ 65,259.45 पर क्लोज हुआ, तो वहीं निफ्टी 100.20 अंक या 0.52 फीसदी चढ़कर 19,525.55 के लेवल पर बंद हुआ.
Share Market खुलने के साथ ही सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में सभी ने हरे निशान पर शुरुआत की थी. इस दौरान खास बात ये रही कि छोटे और मझोले शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली. Tata Motors, Coal India, UPL, Infosys, ONGC के शेयरों में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली. बैंकिंग शेयरों में भी तेजी आई और HDFC Bank, ICICI Bank के इन्वेस्टर्स खूब कमाई कराते दिखाई दिए.
मुहूर्त ट्रेडिंग पर बीते पांच सालों से जारी लगातार तेजी की तरह ही इस साल Diwali Muhurat Trading 2023 पर बाजार का रुख पॉजिटिव रहा. 2235 स्टॉक्स में से करीब 1900 शेयर हरे निशान पर रहे. गौरतलब है कि दिवाली पर इस खास मौके पर शेयर मार्केट का प्री-ओपन सेशन 6 बजे पर स्टार्ट हुआ, जबकि शाम 6.15 बजे मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू हुई. साल 2018 के बाद से हर साल मुहूर्त ट्रेडिंग पर निवेश करने वाले निवेशकों को फायदा ही हुआ है. वहीं बीते 15 साल का इतिहास देखें तो इस दिन तीन बार घाटा, तो वहीं 12 बार निवेशक लाभ में रहे हैं.
बीते साल 2022 में मुहुर्त ट्रेडिंग पर सेंसेक्स 524 अंक चढ़कर बंद हुआ था, वहीं 2021 में इसमें 296 अंकों की तेजी दर्ज की गई थी.साल 2012, साल 2016 और साल 2017 को छोड़ दें तो शुरुआत के बाद से लगातार ये निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.