दिवाली का फायदा उठाने के लिए 'सिंघम अगेन' में जोड़ी गई रामायण? राइटर ने दिया ये जवाब
AajTak
ट्रेलर में नजर आया कि बाजीराव सिंघम की पत्नी का किडनैप होना और पूरी कॉप टीम का एक साथ आना किस तरह रामायण के साथ रेफरेंस में जोड़ा गया है. अब फिल्म के राइटर्स में से एक मिलाप जवेरी ने इस बात का जवाब दिया कि क्या ये रामायण वाला रेफरेंस फिल्म में बाद में जोड़ा गया क्योंकि ये दिवाली रिलीज है?
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का अवेंजर्स मोमेंट होने जा रहा है. उनके यूनिवर्स के सारे हीरोज 'सिंघम अगेन' में एक साथ स्क्रीन पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. कुछ दिन पहले आए 'सिंघम अगेन' के ट्रेलर में अजय देवगन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स को एक साथ देखकर जनता को काफी थ्रिल मिला. मगर इस ट्रेलर में एक और चीज थी जिसने जनता का दिल खूब जीता.
'सिंघम अगेन' की कहानी रामायण पर भी बेस्ड है. ट्रेलर में नजर आया कि बाजीराव सिंघम की पत्नी का किडनैप होना और पूरी कॉप टीम का एक साथ आना किस तरह रामायण के साथ रेफरेंस में जोड़ा गया है. अब फिल्म के राइटर्स में से एक मिलाप जवेरी ने इस बात का जवाब दिया कि क्या ये रामायण वाला रेफरेंस फिल्म में बाद में जोड़ा गया क्योंकि ये दिवाली रिलीज है, या फिर ये एंगल कहानी में नेचुरली आया?
पिछली सिंघम फिल्मों से बेहतर है 'सिंघम अगेन' सिद्धार्थ कन्न के साथ इंटरव्यू में मिलाप से पूछा गया कि क्या 'सिंघम अगेन' पिछली सिंघम फिल्मों से बेहतर है? तो उन्होंने जवाब दिया, 'स्क्रिप्ट के लेवल पर, 1000 पर्सेंट. मैंने अभी तक पूरी फिल्म नहीं देखी है लेकिन स्क्रिप्ट के लेवल पर, ये पिछली सिंघम फिल्मों से 100 पर्सेंट बेहतर है. रोहित इस स्क्रिप्ट में रामायण का जो इमोशन लेकर आए हैं वो बहुत सुंदर है. ये हर भारतीय के दिल में जगह बना लेगा.'
रामायण के रेफरेंस पर बात करते हुए मिलाप ने कहा कि ये एंगल कहानी में तब भी था जब ये स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली थी. मिलाप ने बताया, 'कहानी क्षितिज पटवर्धन की है. क्षितिज जब रोहित से मिले तब उनके दिमाग में पहले से ये आईडिया चल रहा था कि अगर कॉप यूनिवर्स को रामायण से कनेक्ट कर दिया जाए और कहानी बनाई जाए. और मुझे लगता है रोहित को ये आईडिया बहुत पसंद आया. ये फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही थी, जिसका दिवाली से कोई लेना देना नहीं है. शूटिंग के स्टेज पर फिल्म में डिले हो गया, तो बस ये अपनेआप हो गया कि अब हम दिवाली पर एक फिल्म रिलीज कर रहे है जिसमें रामायण है. ये एक संयोग है. रामायण शुरू से स्क्रिप्ट में थी, जब हां दिवाली पर थिएटर्स में नहीं आ रहे थे तब भी.'
स्टार्स में नहीं हुआ ईगो क्लैश? रोहित ने 'सिंघम अगेन' में एक बड़ा कमाल किया है कि इतने सारे बड़े स्टार्स को फिल्म में साथ लेकर आए हैं. ऐसे में स्टार्स के बीच कोई पंगा होने का खतरा भी बना रहता है. तो ये कैसे मैनेज किया गया? इसके जवाब में मिलाप ने कहा कि रोहित को सेट पर बैलेंस बनाना आता है. उन्होंने कहा, 'जब किसी जहाज का कैप्टन रोहित जैसा हो... अगर आप मुझसे पूछेंगे तो इस सेट पर सबसे बड़े स्तर रोहित शेट्टी थे.' अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' दिवाली केमौके पर 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'सिंघम 3' को यूए सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा. फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है. इसके अलावा कुछ सीन्स को डिलीट किया गया है.