Singham 3: सिम्बा की फ्लर्टिंग-रामायण से जुड़े सीन्स पर CBFC ने चलाई कैंची, 'सिंघम अगेन' में हुए बड़े बदलाव
AajTak
रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'सिंघम 3' को यूए सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा. फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है. इसके अलावा कुछ सीन्स को डिलीट किया गया है.
आज देवगन की मल्टी-स्टारर फिल्म 'सिंघम 3' रिलीज के लिए तैयार है. 1 नवंबर पर दिवाली के मौके पर सिंघम और उसकी पलटन दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है. इस शुक्रवार, 'सिंघम अगेन' का क्लैश कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से होने जा रहा है. अब फिल्म को सीबीएफसी से सर्टिफिकेट भी मिल गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करवाए और कुछ सीन्स को कटवाए हैं.
CBFC ने करवाए बड़े बदलाव
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'सिंघम 3' को UA सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा. फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है. इस सीन में भगवान राम, मां सीता और हनुमान को सिंघम, अवनी और सिम्बा के रूप में दिखाया गया है. इसी तरह सिंघम और श्री राम के पैर छूने वाले सीन को भी बदलने को कहा गया है.
इसके अलावा भी बहुत से कट्स फिल्म में लगे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को एक 16 सेकेंड का सीन काटने को कहा है. इसमें रावण, मां सीता को पकड़ रहा है, खींच रहा है और धक्का दे रहा है. एक 29 सेकेंड के सीन में हनुमान को जलते और सिम्बा को फ्लर्ट करते दिखाया गया है. सेंसर बोर्ड ने इस सीन को भी डिलीट करवा दिया है. फिल्म में 4 जगह जुबैर नाम के किरदार के डायलॉग को बदलवाया गया है. साथ ही करीना कपूर के किरदार अवनी के कुछ सीन्स में भी बदलाव हुए हैं.
इतना ही नहीं, एक 26 मिनट का डायलॉग और सीन भी सेंसर बोर्ड ने बदलवाया है. इसके लिए कहा गया कि ये भारत के पड़ोसी राज्यों के साथ अंतरराष्ट्रीय रिश्तों पर असर डाल सकता है. साथ ही पुलिस स्टेशन में किसी का सिर काटने का सीन ब्लर कर दिया गया है. इसी सीन में से धार्मिक झंडे को बदलवाया गया है और बैकग्राउंड में चल रहे शिव स्त्रोत को डिलीट करवा दिया गया है. जुबैर का एक डायलॉग, 'तेरी कहानी का रावण मैं हूं, तेरे चहीते को भेज' और सीन में झंडे का रंग भी बदलवा दिया गया है.
फिल्म में डाला गया डिस्क्लेमर
दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का क्लैश फिल्म बिजनेस में तगड़ी खींचतान लेकर आया है. दोनों फिल्मों में थिएटर्स और स्क्रीन्स को लेकर काफी कॉम्पिटीशन चल रहा है. दोनों ही फिल्मों के मेकर्स थिएटर्स को अपने फेवर में करने के लिए मार्किट में मेहनत कर रहे हैं. और ऐसे में 'भूल भुलैया 3' के मेकर्स ने पहला दांव खेल दिया है.
इन दिनों देशभर में दिवाली की धूम मची हुई है. इस खास त्योहार को मनाने के लिए आम जनता से लेकर टीवी और फिल्मी सितारे भी खास तैयारियां कर रहे हैं. सीरियल 'सुमन इंदौरी' में नजर आ रहीं एक्ट्रेस मनीषा पुरोहित भी दिवाली के त्योहार को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो क्या-क्या तैयारियां कर रही हैं.