
'भूल भुलैया 3' में दिखेगा छोटे पंडित का अलग रंग, राजपाल यादव बोले 'वो अकेला किरदार है...'
AajTak
'भूल भुलैया 2' में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन की एंट्री हुई, लेकिन राजपाल फिर भी दूसरी फिल्म का हिस्सा थे. हालांकि, नई फिल्म में उनका अंदाज काफी बदला हुआ था. अब राजपाल ने बताया है कि कैसे तीसरी फिल्म में उनका किरदार एक बार फिर से एक नए तेवर के साथ आ रहा है.
बॉलीवुड फिल्मों में कई आइकॉनिक कॉमेडी किरदार निभा चुके एक्टर राजपाल यादव अब एक बार फिर से जनता को फुल एंटरटेनमेंट देने के लिए तैयार हैं. चर्चित हॉरर कॉमेडी फिल्म फ्रैंचाइजी 'भूल भुलैया' का तीसरा पार्ट थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है और राजपाल इसमें छोटे पंडित के रोल में वापस लौट रहे हैं.
राजपाल यादव ने अक्षय कुमार स्टारर 'भूल भुलैया' (2007) में ये किरदार पहली बार निभाया था. 'भूल भुलैया 2' में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन की एंट्री हुई, लेकिन राजपाल फिर भी दूसरी फिल्म का हिस्सा थे. हालांकि, नई फिल्म में उनका अंदाज काफी बदला हुआ था. अब राजपाल ने बताया है कि कैसे तीसरी फिल्म में उनका किरदार एक बार फिर से एक नए तेवर के साथ आ रहा है.
क्यों सबसे आइकॉनिक किरदार है 'छोटे पंडित' ANI के साथ कन्वर्सेशन में राजपाल यादव ने तीनों फिल्मों में अपने किरदार की ग्रोथ को लेकर बात की. 2007 में पहली फिल्म के बाद से ही छोटे पंडित का किरदार जनता में बहुत पॉपुलर हो गया था और ये अक्सर मीम्स में बहुत इस्तेमाल किया जाता है. ये अकेला किरदार है अब 'भूल भुलैया' फ्रैंचाइजी में ये अकेला किरदार बचा है, जिसने पहली मंजुलिका को देखा था और उस घटना ने छोटे पंडित के किरदार को पूरी तरह बदल दिया था.
नई फिल्म में अपने किरदार की डिटेल्स को लेकर बात करते हुए राजपाल ने कहा, 'वो सिर्फ एक किरदार नहीं बल्कि कैरिकेचर है, एक टिपिकल कॉमिक मॉडल. हामारे इंडियन कल्चर में भरत मुनि के 'नाट्य शास्त्र' में इस तरह के किरदारों का जिक्र मिलता है जो सूत्रधार या विदूषक होते हैं. छोटा पंडित इसे तरह का है, एक किर्द्र को किसी और का नहीं बल्कि खुद का मजाक उड़ाता है, वो कहानी में कॉमिक रिलीफ लेकर आता है.'
नई फिल्म में 'छोटे पंडित' का नया अंदाज राजपाल ने आगे कहा, 'आपने उसे अलग-अलग रंगों में देखा है- पहली फिल्म में लाल और दूसरी में, खुद को आग से बचाने के लिए सफेद. अब वो अपने आप से सारी नेगेटिविटी दूर करने के लिए चंदन के लेप में लिपटा नजर आएगा. इससे उसके किरदार में एक ताजा, ह्यूमर भरी डायमेंशन जुड़ जाएगी.
'भूल भुलैया 2' के बाद दोबारा कार्तिक आर्यन के साथ काम करने पर राजपाल ने कहा, 'हमारी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है और उनके साथ काम करना एक मजेदार अनुभव रहा है. इसमें कई यादगार मोमेंट्स शामिल हैं.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.