रामायण-गीता का सम्मान, पत्नी मेधा की याद, भजन सम्राट अनूप जलोटा के नए घर में बसता है सुकून
AajTak
अनूप ने अपने घर की झलक दिखाई, जहां देवी देवताओं की अलग अलग तरह की मूर्तियां देखने को मिली. सिंगर ने अपने घर को गणपति, कान्हा, नटराज की मूर्ति और मां दूर्गा स्वरूप की कई मूर्तियों से सजाया है, जो कि बेहद दिव्य महसूस कराता है.
भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपने सुरों से फैंस के दिल में खूब जगह बनाई है. उन्होंने ऐसी लागी लगन, रंग दे चुनरिया, मैं नहीं माखन खायो जैसे कई सुपरहिट भजन गाए हैं. इसके अलावा वो बिग बॉस सीजन 8 का भा हिस्सा रहे थे. हाल ही में उन्होंने नया घर लिया है, जहां आजतक की टीम ने उनके साथ पूरा एक दिन बिताया और होम टूर किया.
अनूप ने अपने नए घर की झलक दिखाई, और बताया कि कैसे उन्होंने इसका कोना कोना सजाया है. उनके घर की सैर कर आजतक ने अनूप के बारे में कुछ खास बातें भी जानी. अनूप ने अपने नए घर के बारे में बात करते हुए कहा कि दिवाली हर किसी के लिए शुभ होती है. उम्मीद करता हूं सब अच्छा ही होगा.
समुद्र का विशाल नजारा
अनूप ने अपने घर की झलक दिखाई, जहां देवी देवताओं की अलग अलग तरह की मूर्तियां देखने को मिली. सिंगर ने अपने घर को गणपति, कान्हा, नटराज की मूर्ति और मां दूर्गा स्वरूप की कई मूर्तियों से सजाया है, जो कि बेहद दिव्य महसूस कराता है. अनूप ने कहा- इस घर की विशेषता ये है कि धूप सामने आती है. और निकलते के साथ ही समूद्र दर्शन होते हैं. ये जो विशालता है, गहराई है यही चीज है जो मिसिंग होती है, लाइफ में. मैंने घर में सरस्वती, मीराबाई को विराजमान कराया है. पिता जी की कृपा से सब है, तो उनकी बड़ी सी फोटो लगाई है. मेरी पत्नी मेधा, जो नहीं रहीं. माता जी है.
रामायण-गीता का विशेष स्थान
अनूप ने अपने मंदिर की भी झलक दिखाई, जहां सभी भगवानों का समागम दिखा और कहा कि ये मेरा घर है तो संगीत से जुदा दिख ही नहीं सकता. संगीत वाद्य भी आपको दिखेंगे. घर की दीवारों पर उनकी और पत्नी मेधा की पसंदीदा पेंटिंग्स भी लगी हैं. वहीं उनके अचीव किए पुरस्कारों का भी एक अलग कोना है. अनूप ने अपने घर में रामायण और भगवत गीता को अलग जगह दी है.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.