पाक एक्ट्रेस संग रिश्ता-हनी सिंह संग पंगा, बादशाह के बेबाक बोल, शाहरुख से मांगा खास तोहफा
AajTak
साहित्य आजतक 2024 के दौरान मॉडरेटर नवजोत कौर और विक्रांत गुप्ता संग रैपर बादशाह ने खूब मस्ती की. बादशाह से पूछा गया कि इंजीनियर बनने वो गए थे, तो बैड बॉय कैसे बन गए? इसपर बादशाह ने कहा, 'मैंने दुनिया की नजरों में पहली ही जीरो कर उम्मीदें. मैंने कहा कि मैं जैसा हूं वैसा ही हूं.'
रैपर बादशाह को लाइव सुनने का क्रेज फैंस के बीच अलग ही है. साहित्य आजतक 2024 में 22 नवंबर को रैपर ने शिरकत की तो उन्हें देखने के लिए कई दर्शकों की भीड़ उमड़ी. इस बार बादशाह इवेंट में बतौर म्यूजिकल गेस्ट नहीं आए थे. यहां उन्होंने अपनी जिंदगी, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग अपनी दोस्ती, दिलजीत दोसांझ संग बॉन्ड सहित कई चीजों के बारे में बात की. शुक्रवार की शाम को खास बनाने के लिए बादशाह ऑडियंस के बीच भी उतरे और उन्होंने गाने गाते हुए डांस भी किया.
इस सेशन के मॉडरेटर नवजोत कौर और विक्रांत गुप्ता थे. दोनों के साथ मिलकर रैपर बादशाह ने खूब मस्ती की. बादशाह से पूछा गया कि इंजीनियर बनने वो गए थे, तो बैड बॉय कैसे बन गए? इसपर बादशाह ने कहा, 'मैंने दुनिया की नजरों में पहली ही जीरो कर उम्मीदें. मैंने कहा कि मैं जैसा हूं वैसा ही हूं.'
शाहरुख ने दिया था खास तोहफा
इसके बाद बादशाह ने शाहरुख खान के बारे में बात की. रैपर कई बार बता चुके हैं कि उन्होंने अपने असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह को बदलकर स्टेज नेम बादशाह रखा था. ये नाम बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से प्रेरित है. बादशाह, शाहरुख के बड़े फैन हैं. किंग खान के लिए एक गाना गाने पर बादशाह को एक खास तोहफा भी मिला था. इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैंने शाहरुख सर के लिए एक गाना किया था. उन्होंने कहा- फीस क्या होगी तेरी. मैंने कहा- फीस नहीं लूंगा. उन्होंने कहा- कुछ तो लेना पड़ेगा. मैंने कहा कि प्लेस्टेशन 5 चाहिए. वो इंडिया में नहीं आया है. शाहरुख सर के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है. तो उन्होंने मुझे दे दिया. मेरे पास आज भी उनका मैसेज है. उन्होंने कहा था तेरा सामान घर आ गया है, ले लेना.'
हानिया आमिर से क्या है रिश्ता?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ रैपर बादशाह का नाम लंबे वक्त से जुड़ रहा है. दोनों को पिछले साल से साथ देखा जा रहा है. उन्होंने दुबई में अपनी मुलाकात के बाद पहली बार फोटो शेयर की थीं. इन फोटोज ने इंटरनेट पर खूब आग लगाई. जब बादशाह से पूछा गया कि वो दुबई की गलियों में 'वे हानिया' गाना खूब गा रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'दुबई की गलियों में रहने दो इस गाने को.' इसके बाद हानिया संग अपने रिश्ते पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा, 'कुछ नहीं बहुत अच्छी दोस्त है. बहुत अच्छा कनेक्ट है. मस्ती करते हैं जब भी मिलते हैं. वो अपनी जिंदगी में खुश हैं, मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं. इक्वेशन बहुत अच्छी है. ये बात लोग नहीं समझते. लोग समझ लेते हैं जो उन्हें समझना है.'
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.