सलमान खान की जान को खतरा, डरी सोहेल की एक्स-वाइफ, सताई बच्चों की चिंता
AajTak
सलमान की एक्स-भाभी सीमा सजदेह ने एक्टर को लगातार मिल रही धमकियों पर अपना कन्सर्न शो किया है. उन्होंने बताया कि शुरू से सलमान के साथ उनका और बच्चों का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड रहा है. भले ही उनका सोहेल से तलाक हो चुका है लेकिन वो आज भी एक दूसरे की उतनी ही फिक्र करते हैं.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों का असर अब उनके परिवार पर भी पड़ने लगा है. छोटे भाई सोहेल खान की एक्स-वाइफ सीमा सजदेह ने इस पर चिंता जाहिर की है. सीमा को अपने बच्चों की चिंता सताने लगी है. उन्होंने कहा कि बहुत जाहिर सी बात है कि ये आपको परेशान करेगा.
सीमा को सताई बच्चों की चिंता
सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार जान से मारने की धमकी मिली हैं. इतना ही नहीं उनके घर पर भी गोलियां बरसाई गई थीं. इस धमकियों और हमलों से घर में डर का माहौल हैं. सलमान के काला हिरण शिकार मामले से नाराज बिश्नोई समाज ने उनसे उनके मंदिर में जाकर माथा टेकने और माफी मांगने की डिमांड की है. सलमान की एक्स-भाभी सीमा सजदेह ने भी इसे लेकर अपना कन्सर्न शो किया है. उन्होंने बताया कि शुरू से सलमान के साथ उनका और बच्चों का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड रहा है. भले ही उनका सोहेल से तलाक हो चुका है लेकिन वो आज भी एक दूसरे की उतनी ही फिक्र करते हैं.
सीमा ने कहा- जब हमने शो के पहले सीजन की शूटिंग शुरू की थी, तब मैं सोहेल से शादी के बंधन में बंधी हुई थी. मेरे और सोहेल के दो खूबसूरत बच्चे हैं और खान परिवार के सदस्यों के साथ हमारा रिश्ता हमेशा बना रहेगा. चाहे हम अपनी-अपनी जिंदगी में आगे क्यों न बढ़ जाएं. जब धमकियों के बारे में खबरें आ रही थीं, तो मैं निश्चित रूप से अपने बच्चों के लिए फिक्रमंद थी और ईमानदारी से कहूं तो सभी के लिए. ये सही में हर तरह से आपको परेशान करता है क्योंकि आप आखिर में सभी की सुरक्षा के बारे में चिंता करते हैं.
हो चुका है सोहेल से तलाक
सीमा सजदेह इन दिनों बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स में नजर आ रही हैं. वो हर दिन परिवार-बच्चों को लेकर नए खुलासे करती दिख रही हैं. सीमा ने हाल ही में सलमान और पूरे खान फैमिली की तारीफ करते हुए कहा था कि वो अरबाज खान से तलाक के बाद भी जिस तरह से मलाइका अरोड़ा के साथ खड़े रहे थे. वो काबिल-ए-तारीफ है. ऐसे हौंसला सिर्फ अपने ही बढ़ा सकते हैं.
दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का क्लैश फिल्म बिजनेस में तगड़ी खींचतान लेकर आया है. दोनों फिल्मों में थिएटर्स और स्क्रीन्स को लेकर काफी कॉम्पिटीशन चल रहा है. दोनों ही फिल्मों के मेकर्स थिएटर्स को अपने फेवर में करने के लिए मार्किट में मेहनत कर रहे हैं. और ऐसे में 'भूल भुलैया 3' के मेकर्स ने पहला दांव खेल दिया है.
इन दिनों देशभर में दिवाली की धूम मची हुई है. इस खास त्योहार को मनाने के लिए आम जनता से लेकर टीवी और फिल्मी सितारे भी खास तैयारियां कर रहे हैं. सीरियल 'सुमन इंदौरी' में नजर आ रहीं एक्ट्रेस मनीषा पुरोहित भी दिवाली के त्योहार को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो क्या-क्या तैयारियां कर रही हैं.