'रब से है दुआ' फेम रेमन सिंह के टिफिन में क्या खास? जानें डाइट प्लान, मानिनी डे संग याद किए पुराने दिन
AajTak
रेमन सिंह ने सास बहू और बेटियां की टीम को अपनी अजीज दोस्त मानिनी डे से मिलवाया. मानिनी ने कहा कि रेमन का खाना टेस्टी होता है, दोनों खाना खाते हुए काफी हंसते हैं. उनकी दोस्ती बेहद पुरानी है. क्योंकि मंगलवार है इसलिए दोनों एक्ट्रेसेज वेजिटेरियन खा रही हैं. रेमन-मानिनी के लंच में पनीर, अरबी, वेजीटेबल्स, दाल, चावल, सलाद है.
जीटीवी के फेमस सीरियल 'रब से है दुआ' की एक्ट्रेस रेमन सिंह (दुआ) और मानिनी डे (गजल) रियल लाइफ में अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. सास बहू और बेटियां की टीम ने शो के सेट पर जाकर रेमन के टिफिन में ताका झाकी की. उनका लंच कैसा होता है. क्या है उनका डाइट प्लान, इन सभी बातों का रेमन ने खुलासा किया. लंच करने के लिए रेमन की साथी बनी हैं उनकी को-एक्ट्रस और दोस्त मानिनी डे.
रेमन के टिफिन में क्या है?
रेमन ने सास बहू और बेटियां की टीम को अपनी अजीज दोस्त मानिनी डे से मिलवाया. मानिनी ने कहा कि रेमन का खाना टेस्टी होता है, दोनों खाना खाते हुए काफी हंसते हैं. उनकी दोस्ती बेहद पुरानी है. क्योंकि मंगलवार है इसलिए दोनों एक्ट्रेसेज वेजिटेरियन खा रही हैं. रेमन-मानिनी के लंच में पनीर, अरबी, वेजीटेबल्स, दाल, चावल, सलाद है. मानिनी ने बताया कि उनकी खाने की बॉन्डिंग काफी पुरानी है. बातचीत के दौरान दोनों को अपने पुराने सीक्रेट याद आए, लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने इन सीक्रेट्स का खुलासा नहीं किया.
मानिनी को पसंद सिंपल खाना
मानिनी ने कहा वो सिंपल खाना खाती हैं. दाल चावल उन्हें पसंद है. उन्हें खाने का ज्यादा शौक नहीं है लेकिन वो अच्छा खाना एंजॉय करती हैं. रेमन के कहा कि सेट पर सीन के दौरान उन्हें बार-बार भूख लगती है इसलिए वो अपने पिटारे में काफी कुछ स्नैक्स रहती हैं. उनके बॉक्स में अनार के दाने, मूसली, प्रोटीन पाउडर, अचार, फ्रूट्स, खाखरा, मखाने, नारियल पानी है. इन आइटम्स को वो ईवनिंग स्नैक्स में लेना पसंद करती हैं.
दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का क्लैश फिल्म बिजनेस में तगड़ी खींचतान लेकर आया है. दोनों फिल्मों में थिएटर्स और स्क्रीन्स को लेकर काफी कॉम्पिटीशन चल रहा है. दोनों ही फिल्मों के मेकर्स थिएटर्स को अपने फेवर में करने के लिए मार्किट में मेहनत कर रहे हैं. और ऐसे में 'भूल भुलैया 3' के मेकर्स ने पहला दांव खेल दिया है.
इन दिनों देशभर में दिवाली की धूम मची हुई है. इस खास त्योहार को मनाने के लिए आम जनता से लेकर टीवी और फिल्मी सितारे भी खास तैयारियां कर रहे हैं. सीरियल 'सुमन इंदौरी' में नजर आ रहीं एक्ट्रेस मनीषा पुरोहित भी दिवाली के त्योहार को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो क्या-क्या तैयारियां कर रही हैं.