'द डर्टी पिक्चर' का आएगा सीक्वल, विद्या बालन ने दिया हिंट, बोलीं- मैं तैयार हूं...
AajTak
विद्या बालन जल्द ही भूल भुलैया 3 से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. प्रमोशन्स के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वो डर्टी पिक्चर के सीक्वल को करने के लिए कितनी बेकरार हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन शोबिज वर्ल्ड का जाना माना नाम हैं. पिछले दशकों में उन्होंने कई हिट फिल्मों के साथ अपने टैलेंट को बखूबी साबित किया है. लेकिन फिल्म द डर्टी पिक्चर ने उनके करियर को नए आयाम पर पहुंचाया. इस फिल्म से एक्ट्रेस को नई पहचान मिली. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि वो तो तैयार हैं, बस कोई अप्रोच करे.
आएगी डर्टी पिक्चर 2
विद्या बालन जल्द ही भूल भुलैया 3 से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. प्रमोशन्स के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वो डर्टी पिक्चर के सीक्वल को करने के लिए कितनी बेकरार हैं. एक्ट्रेस मानती हैं कि वो एक 'हंगरी एक्ट्रेस' हैं. इसलिए जब डर्टी पिक्चर के डायरेक्टर मिलन लूथरिया उनके पास इस फिल्म का ऑफर लेकर आए थे, मैं तुरंत तैयार हो गई थी. क्योंकि उन्हें नहीं लगा था कि ऐसा रोल उन्हें कोई और ऑफर कर सकता है, ना ही इससे पहले किसी ने ऐसा रोल ऑफर किया था.
विद्या बोलीं- मुझे याद है कि कुछ लोगों ने कहा था- आप जानती हैं... कि आपकी छवि बहुत अलग है. मैंने कहा कौन सी इमेज? मैंने अभी अपना करियर शुरू किया है. विद्या ने कहा कि वो इस लेवल पर सीमित नहीं होना चाहती थीं. खासकर किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसने कुछ फिल्में की हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो फिल्म का सीक्वल करना चाहेंगी? तो एक्ट्रेस ने कहा कि वो बिल्कुल इसके लिए तैयार हैं. विद्या ने कहा- मुझे बहुत अच्छा लगेगा. मैं इसके लिए तैयार हूं. मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं, और मुझे लगता है कि, हां, ये बहुत अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि काफी समय हो गया है जब से उन्होंने कुछ जूसी रोल किया है.
बता दें, द डर्टी पिक्चर मिलन लूथरिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म थी, जो कि 2011 में रिलीज हुई थी. विद्या बालन के साथ फिल्म में इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह, तुषार कपूर भी थे. एकता कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया था. फिल्म की कहानी साउथ की दिवंगत एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड थी.
विद्या बालन की भूल भुलैया 3,1 नवंबर को थियेटर में रिलीज होने वाली है. वो भूल भुलैया का भी हिस्सा थीं.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.