![दिल्ली से मुंबई तक घटे LPG के दाम, 6 महीने में इतना सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, चेक करें रेट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/lpg_1-sixteen_nine.jpg)
दिल्ली से मुंबई तक घटे LPG के दाम, 6 महीने में इतना सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, चेक करें रेट
AajTak
LPG Price Today: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने इससे पहले बीते 1 अक्टूबर 2022 को भी देश भर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये कम हुए थे. इसके दाम में लगातार छठे महीने कटौती की गई है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम इस बार भी बिना बदलाव के यथावत हैं.
हर महीने की पहली तारीख को कुछ बड़े बदलाव होते हैं, जो या तो राहत देने वाले होते हैं या फिर जेब का खर्ज बढ़ाने वाले. अज 1 नवंबर से एक राहत भरा बदलाव गैस सिलेंडर के दामों में हुआ है. दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों ने दिवाली के बाद बड़ा तोहफा देते हुए एक बार फिर से देश में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 115 रुपये की कटौती की है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इस बार भी बदलाव नहीं किया गया.
मंगलवार से सिलेंडर के नए रेट लागू
मंगलवार को जारी IOCL के बयान के मुताबिक, 1 नवंबर से नए रेट लागू हो गए हैं. गौरतलब है कि कमर्शियल सिलेंडर आमतौर पर होटलों, रेस्तरां, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है. ऐसे में इनकी कीमत में बड़ी कटौती किसी तोहफे से कम नहीं है. इसके साथ ही बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में ये लगातार छठे महीने कटौती की गई है. मई में इसकी कीमत 2354 रुपये पर पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार कटौती की गई है।
कमर्शियल सिलेंडर के दाम में इतनी कटौती
अब इतने रुपये में मिलेगा 19 किलो का सिलेंडर
इस नई कटौती के बाद अब देश के महानगरों में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली से मुंबई तक कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले लोगों और कारोबारियों को राहत मिली है. आइए जानते हैं कि ताजा कटौती के बाद अब देश के प्रमुख महानगरों में इंडेन के 19 किलो के सिलेंडर की कीमत कितनी हो गई है?
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.