
'दादा जी' छोड़ रहे हैं शेयर बाजार, जानिए किस उम्र के लोग स्टॉक मार्केट में सबसे ज्यादा?
AajTak
NSE के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो मार्च 2018 में 30 साल से कम उम्र के निवेशकों की कुल संख्या केवल 22.9 परसेंट थी, जबकि अगस्त 2024 तक इनकी हिस्सेदारी बढ़कर 40 फीसदी हो चुकी है.
भारतीय शेयर बाजार में अब 30 साल से कम उम्र के युवा निवेशकों का दबदबा बढ़ता जा रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2018 से अगस्त 2024 के बीच 30 साल से कम उम्र के इंवेस्टर्स की हिस्सेदारी में जोरदार इजाफा हुआ है.
NSE के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो मार्च 2018 में 30 साल से कम उम्र के निवेशकों की कुल संख्या केवल 22.9 परसेंट थी, जबकि अगस्त 2024 तक इनकी हिस्सेदारी बढ़कर 40 फीसदी हो चुकी है. ये आंकड़ा साफ जाहिर कर रहा है कि शेयर बाजार (Share Market) में युवा निवेशकों की भागीदारी में किस हिसाब से तेजी हो रही है.
बुजुर्गों का बाजार से मोहभंग
अब जब युवा निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ रही है तो फिर ये भी तय है कि दूसरे आयु वर्ग के लोगों की हिस्सेदारी अब शेयर बाजार में घट रही है. एक तरफ जहां 30 साल से कम उम्र के निवेशकों की संख्या में इजाफा हुआ है, वहीं दूसरे एज ग्रुप के लोगों की हिस्सेदारी या तो घटी है या फिर स्थिर रही है.
आंकड़ों से जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक 30 से 39 और 40 से 49 साल की उम्र के निवेशकों की हिस्सेदारी में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. वहीं बड़े एज ग्रुप के लोगों की बाजार हिस्सेदारी में साफ तौर पर गिरावट देखी गई है. डेटा से मिली जानकारी के मुताबिक 50 से 59 साल और 60 साल ये इससे ज्यादा उम्र के निवेशकों की बाजार हिस्सेदारी कम हो गई है.
30 वर्ष वालों की बाजार में बढ़ी संख्या

मोरबी वैश्विक सिरेमिक हब के रूप में डेवलप हुआ है, जो भारत के सिरेमिक प्रोडक्शन का 90% हिस्सा है. करीब 1000 परिवारिक मालिकाना वाली फैक्ट्रियों के साथ, मोरबी का सिरेमिक इंडस्ट्रीज 1930 के दशक से ही फल-फूल रहा है, जो चीन को टक्कर देने के साथ ही इटली की प्रीमियम गुणवत्ता से भी बेहतर क्वालिटी पेश कर रहा है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एम्क्योर फॉर्मा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर ने बोलते हुए कहा कि बिजनेस का वैल्यूवेशन जेंडर के आधार पर नहीं, बल्कि प्रदर्शन के आधार पर किया जाना चाहिए. थापर ने 'बैरियर ब्रेकिंग एंड बिल्डिंग लिगेसी' पर कहा कि वित्तीय परिणाम बिजनेस की सफलता में खास रोल निभाते हैं.