दरभंगा ब्लास्ट केस: 7 दिन की NIA रिमांड पर भेजे गए दो संदिग्ध आतंकी
AajTak
सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन में 17 जून को हुए ब्लास्ट मामले में यह खुलासा हुआ है कि पूरे केस में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है. इस केस में 2 संदिग्ध आतंकियों को 7 दिनों के लिए एनआईए की रिमांड में भेजा गया है.
बिहार के सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन में ब्लास्ट कराने की साजिश में शामिल दो संदिग्ध आतंकवादी नसीर और इमरान को पटना की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने 7 दिनों के लिए एनआईए की रिमांड पर भेज दिया है. तेलंगाना से गिरफ्तार आमिर और नसीर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) की टीम शुक्रवार की सुबह हैदराबाद से पटना लेकर आई, जिसके बाद दोनों को बिहार एटीएस के दफ्तर ले जाया गया. दोनों संदिग्ध आतंकियों से बिहार पुलिस ने भी ब्लास्ट मामले में गहन पूछताछ की.More Related News
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.