
थम गई रफ्तार, Adani Group के इन दो शेयरों में आज लग गया लोअर सर्किट
AajTak
अडानी विल्मर शेयर बाजार में अडानी समूह की सातवीं और सबसे नई कंपनी है. लगातार आई तेजी के कारण अब शेयर मार्केट में लिस्टेड अडानी की सभी कंपनियों का एमकैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकल चुका है.
Adani Wilmar Lower Circuit: अडानी समूह (Adani Group) के दो स्टॉक पिछले कई दिनों से बाजार से उलट परफॉर्म कर रहे हैं. पिछले दिनों जब बाजार में लगातार गिरावट आ रही थी, अडानी समूह (Adani Group) के दो शेयरों अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अडानी पावर (Adani Power) पर लगातार अपर सर्किट लग रहा था. आज गुरुवार को जब बाजार में बढ़िया रैली देखने को मिल रही है, इन दोनों स्टॉक्स की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है.
ब्रॉडर मार्केट को देखें तो गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में शानदार तेजी देखी जा रही है. दोपहर 02:30 बजे सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 900 अंक चढ़कर 57,700 अंक के पार निकल चुका था. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) का भी ऐसा ही हाल है और यह इंडेक्स 260 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 17,300 अंक से भी ऊपर चल रहा था. दूसरी ओर अडानी विल्मर और अडानी पावर दोनों के स्टॉक 5-5 फीसदी गिरे हुए हैं.
अडानी विल्मर के स्टॉक (Adani Wilmar Stock) ने आज भी कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की. जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, बीएसई (BSE) पर अडानी विल्मर का शेयर पिछले दिन के मुकाबले मजबूती के साथ 860 रुपये पर खुला. इससे पहले बुधवार को यह स्टॉक 840.50 रुपये पर बंद हुआ था. आज के कारोबार में अडानी विल्मर के स्टॉक में कुछ देर तेजी का रुख बना रहा और यह 52-वीक के नए हाई 878.35 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि इसके बाद तेजी से करेक्शन हुआ और देखते-देखते लोअर सर्किट लग गया. दोपहर 02:30 बजे यह स्टॉक 5 फीसदी गिरकर 798.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
अडानी पावर (Adani Power Stock) भी पिछले कुछ दिनों से अडानी विल्मर की राह पर चल रहा है. आज भी इसने अडानी विल्मर का साथ नहीं छोड़ा और बाजार की चाल के उलट लोअर सर्किट की चपेट में आ गया. इसने भी बुधवार के 299.80 रुपये के मुकाबले तेजी के साथ 307.60 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की. थोड़ी ही देर में यह भी 312.30 रुपये के नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया. इसके बाद अडानी पावर स्टॉक भी बिकवाली का शिकार हुआ. दोपहर 02:30 बजे यह स्टॉक 4.99 फीसदी गिरकर 284.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.