तुर्की के राष्ट्रपति के एडवाइजर रह चुके हैं Air India के नए प्रमुख Ilker Ayci, बैकग्राउंड की गहन छानबीन कर रहा केंद्र
AajTak
Air India New MD and CEO: Tata Group ने तुर्की के नागरिक Ilker Ayci को Air India का नया MD और CEO नियुक्त किया है. वह तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के सलाहकार रह चुके हैं.
Tata Sons को जनवरी के आखिर में Air India की कमान मिल गई. इसके बाद Tata Group ने Turkish Airlines के पूर्व चेयरमैन इल्केर आइची (Ilker Ayci) को Air India का नया MD और CEO नियुक्त किया है. आइची तुर्की के नागरिक हैं और एविएशन इंडस्ट्री के दिग्गज हैं. वह एक अप्रैल, 2022 से कंपनी की कमान संभालेंगे. इससे पहले उनकी नियुक्ति को लेकर सभी रेगुलेटरी अप्रुवल की जरूरत होगी. इसी बीच एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार आइची के पूरे बैकग्राउंड की गहन छानबीन करेगी.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...