
तीन महीने की ऊंचाई पर सोना, चांदी भी चमकी, जानें कितना हुआ रेट?
AajTak
हाजिर बाजार और वायदा, दोनों में सोना चढ़ गया है. इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोमवार को देश में 24 कैरेट गोल्ड का रेट प्रति 10 ग्राम 48,181 पर पहुंच गया.
देश में पिछले हफ्ते नरम रहे गोल्ड ने इस हफ्ते के शुरुआती दिन में ही तेजी दिखाई है. हाजिर बाजार और वायदा, दोनों में सोना चढ़ गया है. हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोना 48,181 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है. इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोमवार को देश में 24 कैरेट गोल्ड का रेट प्रति 10 ग्राम 48,181 पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह 47,757 पर बंद हुआ था. इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड 47,988 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. दूसरी तरफ वायदा बाजार की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून सौदे के लिए 24 कैरेट सोना 48,070 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.