तिरपाल चोरी मामले में दर्ज FIR रद्द कराने को कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंचे शुभेंदु अधिकारी, 22 जून को होगी सुनवाई
AajTak
शुभेंदु अधिकारी ने तिरपाल चोरी मामले में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कराने की मांग करते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी के खिलाफ इस महीने की शुरुआत में एफआईआर दर्ज की गई थी.
पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तिरपाल चोरी मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया है. हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई 22 जून को करेगा. शुभेंदु अधिकारी ने तिरपाल चोरी मामले में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कराने की मांग की है. हालांकि, अधिकारी को शुरुआती राहत नहीं मिल सकी है. कोर्ट ने अभी इस स्तर पर कोई भी अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट इस मामले को अब एक हफ्ते के बाद 22 जून को सुनेगी।More Related News
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.