
ट्विटर पर मस्ती, अजय देवगन के एक्शन-ड्रामा से 'डरे' Anand Mahindra, बोले-चाहिए Z सिक्योरिटी!
AajTak
हंसी-मजाक वाली इस लड़ाई में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने दो ट्रक पर सवार अपने सिग्नेचर स्टाइल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि आनंद महिंद्रा मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं. इसी ट्ववीट के जवाब में आनंद महिंद्रा ने लिखा कि मैं अपना बुलेटप्रूफ सूट पहनकर तैयार हो रहा हूं.
कुछ दिन पहले आनंद महिंद्रा ने ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) ने अजय देवगन के गुस्सा होने की बात शेयर की थी. इसके साथ महिंद्रा ने अजय का जो वीडियो शेयर किया था, वो महिंद्रा ट्रक (Mahindra Truck) के एक विज्ञापन की शूटिंग का था. इसके बाद अजय ने भी मस्ती में एक वीडियो शेयर किया और इस तरह दोनों के बीच हंसी-मजाक में कई ट्वीट शेयर हुए हैं. अब अजय देवगन के ट्वीट से आनंद महिंद्रा इतना डर गए हैं कि उन्होंने जेड-सिक्योरिटी की मांग की है. Getting my bulletproof suit on…Requesting Z security… https://t.co/KOR0Iz35h4 Good idea. Maybe manoeuvre between those trucks and under @ajaydevgn ? https://t.co/aBkfIxHn1G

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.