![ट्रेडिंग बंद...दिवालिया हो चुकी इस कंपनी को खरीदने की रेस में अंबानी-अडानी, NCLT ने बढ़ा दी है डेडलाइन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202304/adani_ambani_3-sixteen_nine.jpg)
ट्रेडिंग बंद...दिवालिया हो चुकी इस कंपनी को खरीदने की रेस में अंबानी-अडानी, NCLT ने बढ़ा दी है डेडलाइन
AajTak
फ्यूचर रिटेल लिमिटेड को खरीदने के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और गौतम अडानी की कंपनी रेस में है. NCLT ने दिवालिया समाधान प्रक्रिया को पूरा करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है.
दिवालिया प्रक्रिया का सामना कर रही फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (Future Retail) को खरीदने के लिए गौतम अडानी (Gautam Adani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) दाखिल किया है. इन दो दिग्गज उद्योगपतियों समेत 49 कंपनियों या निवेशकों ने भी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड को खरीदने में रुची दिखाई है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने कंपनी की कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) को पूरा करने के लिए फ्यूचर रिटेल को और 90 दिनों का वक्त दिया है.
15 जुलाई तक बढ़ी डेडलाइन
NCLT की मुंबई बेंच ने फ्यूचर रिटेल लिमिटेड की याचिका को मंजूर करते हुए समयसीमा को बढ़ाकर 15 जुलाई 2023 कर दिया है. फ्यूचर रिटेल के शेयरों की ट्रेडिंग बंद हो चुकी है. इससे पहले शेयर की कीमत 2.83 रुपये थी.
कभी देश के ज्यादातर बड़े शहरों में इसकी रिटेल चेन बिग बाजार (Big Bazar) डंका बजता था, फिर इसके बुरे दिन शुरू हुए और ये फर्म दिवालिया हो गई है. कंपनी की नीलामी प्रक्रिया एक बार पहले भी शुरू हुई थी. लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी. अब इसे एक बार फिर से बेचने की प्रक्रिया शुरू हुई है. इस बार 49 दिग्गज कारोबारी ग्रुप्स ने एक्सप्रेशंस ऑफ इंटरेस्ट (EOI) दाखिल किया है.
रेस में 49 खरीदार
किशोर बियानी की बिग बाजार वाली फर्म फ्यूचर रिटेल के लिए जो नए एक्सप्रेशंस ऑफ इंट्रस्ट (EOI) सामने आए हैं. उनके मुताबिक, 49 खरीदारों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है. इनमें रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) और Adani Group के अलावा डब्ल्यूएच स्मिथ (WH Smith), जिंदल पावर्स लिमिटेड (Jindal Power Limited) और गॉर्डन ब्रदर्स (Garden Brothers) का इंटरनेशनल कंसोर्टियम JC Flowers शामिल हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250214064119.jpg)
अधिकारी भीड़ को काबू करने के लिए बैंक के बाहर खड़े लोगों को कूपन दे रहे हैं, ताकि वे अपने लॉकर खोल सके. हालांकि जिन लोगों के पैसे अकाउंट में जमा हैं, उन्हें पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. कुछ लोगों की तो सैलरी अभी हाल ही में आई और वे पैसे भी नहीं निकाल पाए थे. उन्हें भी पैसे निकालने का परमिशन नहीं दिया गया है.