
टैबलेट, कंप्यूटर, लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग में PLI को मंजूरी, बरसेंगी लाखों नौकरियां
AajTak
देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार नित नए कदम उठा रही है. इसी क्रम में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लैपटॉप, कंप्यूटर, टैबलेट और सर्वर इत्यादि के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए PLI योजना को मंजूरी दे दी. जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी..
PLI योजना का मकसद आईटी हार्डवेयर के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना है. इससे देश में लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर इत्यादि के मैन्युफैक्चर सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश होने का अनुमान है. इसलिए सरकार ने योजना के तहत उत्पादन के आधार पर प्रोत्साहन देने का प्रस्ताव किया है. इसमें पात्र कंपनियों को 4 वर्षों की अवधि के लिए भारत में निर्मित उत्पादों की कुल इंक्रीमेंटल सेल्स पर 4% तक प्रोत्साहन राशि मिलेगी. (Photo: File) ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत सरकार का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा वस्तुओं के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना है. वर्तमान में भारत में लैपटॉप और टैबलेट की मांग मुख्यतः आयात के माध्यम से पूरी की जाती है. वित्त वर्ष 2019-20 में यह क्रमशः 304.54 अरब रुपये 29.66 अरब रुपये थी. PLI योजना से सरकार को घरेलू स्तर पर आईटी हार्डवेयर में वैल्यू एडिशन 2025 तक 20 से 25 प्रतिशत होने की उम्मीद है. (Photo:File) कैबिनेट के बयान के मुताबिक, PLI योजना से देश में अगले 4 साल में 3.26 लाख करोड़ रुपये मूल्य के उत्पादों का उत्पादन होने की उम्मीद है. साथ ही देश से 2.45 लाख करोड़ रुपये मूल्य की इन वस्तुओं का निर्यात होने की संभावना भी है. (Photo:File)More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.