टाइट सिक्योरिटी के बीच मुंबई लौटे Salman Khan, बॉडीगार्ड-पुलिस भी साथ, फैंस ने की दुआ, बोले- अल्लाह हिफाजत करे
AajTak
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान ग्रे शर्ट और ब्लैक पैंट में कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. सलमान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा समेत कई पुलिस वाले भी हैं. बेहद हाई सिक्योरिटी के बीच सलमान खान एयरपोर्ट से बाहर आते दिख रहे हैं. वीडियो देखकर इतना तो साफ है कि सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस भी काफी अलर्ट हो गई है और एक्टर की सिक्योरिटी में कोई लापरवाही नहीं करना चाहती है.
सलमान खान को जब से जान से मारने की धमकी मिली है, तब से उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. धमकियों के बीच सलमान खान शनिवार को दुबई से मुंबई लौट आए हैं. सलमान को एयरपोर्ट पर देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. सलमान एयरपोर्ट पर टाइट सिक्योरिटी के साथ बाहर आते दिखे. सलमान का एयरपोर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सलमान की बढ़ाई गई सिक्योरिटी
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान ग्रे शर्ट और ब्लैक पैंट में कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. सलमान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा समेत कई पुलिस वाले भी हैं. बेहद हाई सिक्योरिटी के बीच सलमान खान एयरपोर्ट से बाहर आते दिख रहे हैं. वीडियो देखकर इतना तो साफ है कि सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस भी काफी अलर्ट हो गई है और एक्टर की सिक्योरिटी में कोई लापरवाही नहीं करना चाहती है.
फैंस कर रहे सलमान के लिए दुआ
सलमान खास के इस वायरल वीडियो पर फैंस भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- फियरलेस टाइगर. एक दूसरे फैन ने लिखा- भाई का अलग ही स्वैग है. वहीं, कई यूजर्स एक्टर की लंबी उम्र की दुआएं कर रहे हैं. फैन ने लिखा- अल्लाह आपको लंबी उम्र दे और अपनी हिफाजत में रखे.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.