'जो डाइट पर जाते वो हर दिन मरते, जो खा पी के जाते वो एक बार मरते'- इस बड़े उद्योगपति का ट्विट वायरल
AajTak
देश की तीसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी विप्रो (Wipro) के चेयरमैन रिशद प्रेमजी (Rishad Premji) का डाइट को लेकर किया गया यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. इस पर रिप्लाई करते हुए यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
आजकल लोगों के बीच खुद को फिट रखने के लिए डाइटिंग करने का चलन बढ़ रहा है. सोशल मीडिया पर फोटो अच्छी दिखे इसलिए लोग छरहरी काया और सिक्स पैक एब्स के लिए कीटो से लेकर इंटीमिडेटिंग डाइटिंग जैसे कई विकल्प अपनाते हैं, लेकिन भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी के चेयरमैन रिशद प्रेमजी की राय इससे अलग है.
खाने-पीने वाले लोग एक बार मरते हैं इंडिया की टॉप टेक कंपनी विप्रो (Wipro) के चेयरमैन रिशद प्रेमजी (Rishad Premji) ने डाइट को लेकर सोशल मीडिया पर हल्के-फुल्के अंदाज में ऐसा कुछ लिखा है जो अब लोगों के बीच वायरल हो रहा है. अजीम प्रेमजी (Azim Premji) के बेटे रिशद ने ट्वीट (Tweet) किया- मुझसे मेरे एक अंकल ने बोला था. जो लोग डाइट पर जाते हैं वो हर दिन मरते हैं, लेकिन जो लोग खाते पीते रहते हैं वो सिर्फ एक बार मरते हैं'. दरअसल उनका इशारा रोज मन मारकर डाइटिंग करने की ओर था. अब इस पर लोगों के मजेदार रिस्पांस भी देखने को मिल रहे हैं.
I had an uncle that use to say. “Jo diet per jaate woh har din marte, jo kha pee ke jaate woh ek bar marte”. Loosely translates to “those that diet die everyday, those who eat and live it up die once”
ट्विटर यूजर्स ने दीं ऐसी प्रतिक्रियाएं रिशद प्रेमजी के इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने रिशद से यह बड़ी सलाह देने वाले उनके अंकल का नाम पूछा है, तो किसी ने अलग अंदाज में कहा कि हम में से कोई डाइट पर जाना नहीं चाहता, लेकिन क्या करें मजबूरी है. किसी ने उनके इस ट्वीट का समर्थन करते हुए इसे बिल्कुल सही बताया और कहा कि खाओ पिओ और मस्त रहो, तो वहीं एक यूजर ने तो उनके इस टीट को लेकर UNCCD के दिशा-निर्देश बता दिए.
So what was your uncles name, Shammi Kapoor or Shashi Kapoor?
Nobody wants to diet it’s not a choice but God didn’t gave us “bottomless pit” Ki kuch bhi dump kar lo. It gave us stomach with limited capacity and capability we have to treat it accordingly otherwise it will backfire on overall health.😝😝😝
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.