जूही चावला ने 'कयामत से कयामत तक' के लिए छोड़ा था पॉपुलर टीवी सीरियल 'महाभारत' का ये किरदार
AajTak
90s की फिल्मों की बात बिना जूही चावला के पूरी ही नहीं हो सकती. उस दौर की कुछ बड़ी आइकॉनिक फिल्मों की लीड एक्ट्रेस रहीं जूही, 'कयामत से कयामत तक' से करियर शुरू करते ही रातोंरात स्टार बन गई थीं. लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए टीवी के पॉपुलर शो 'महाभारत' को छोड़ा था?
जूही चावला के बिना 90s की हिंदी फिल्मों की चर्चा अधूरी रहती है. 1988 में जूही ने 'कयामत से कयामत तक' फिल्म में आमिर खान के साथ अपना डेब्यू किया. पहली ही फिल्म से जनता ने जूही को इतना पसंद किया कि इसके बाद वो अगले एक दशक से भी ज्यादा समय बॉलीवुड के लीडिंग चेहरों में से एक रहीं.
'प्रतिबंध' 'लुटेरे' 'हम हैं राही प्यार के' और 'डर' जैसी कितनी ही आइकॉनिक और हिट फिल्मों में जूही ने लीड रोल निभाया. उस दौर में बॉलीवुड के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स अपनी फिल्मों में हीरोइन के रोल के लिए सबसे पहले दो ही नाम सोचा करते थे- माधुरी दीक्षित और जूही चावला. उस दौर की कई बड़ी एक्ट्रेसेज की तरह जूही ने भी अपनी शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी. 13 नवंबर 1967 को जन्मीं जूही 17 साल की उम्र में मिस इंडिया बन चुकी थीं और 20 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म का शूट कर चुकी थीं.
जूही के सफर को पीछे मुड़ के देखने पर ऐसा लगता है कि उन्हें कामयाबी मिलनी ही थी और उन्हें मशहूर होना ही था. क्योंकि 'कयामत से कयामत तक' उनके हाथ आया पहला प्रोजेक्ट नहीं था. बल्कि उके हाथ में एक और बड़ा प्रोजेक्ट था, वो भी ऐसा जो पूरे देश का फेवरेट रहा. ये था दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ, बी आर चोपड़ा का सीरियल 'महाभारत'.
जूही को 'महाभारत' में मिला था ये किरदार बी आर चोपड़ा ने अपने ग्रैंड टीवी शो 'महाभारत' के लिए कुल मिलाकर 15000 से ज्यादा लोगों के ऑडिशन लिए थे. मिस इंडिया जूही चावला उन कलाकारों में से थीं जो शॉर्टलिस्ट भी हुईं और वो भी 'महाभारत' के सबसे बड़े फीमेल किरदार के लिए. बी आर चोपड़ा ने उनें द्रौपदी के किरदार के लिए फाइनल किया था. शो पर अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान ने बाद के एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपनी लाइन्स का रिहर्सल जूही के साथ किया था, जो पांडवों की पत्नी बनने के लिए लगभग फाइनल थीं.
बी आर चोपड़ा ने खुद दी सीरियल छोड़ने की सलाह जिस समय जूही को 'महाभारत' मिली उसी समय उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का ऑफर भी मिल गया. ये तो कोई भी बड़े आराम से सोच सकता है कि ऐसे दो बड़े ऑफर किसी के भी सामने आ जाएं, तो कन्फ्यूजन का आलम क्या होगा. लेकिन ऐसा बताया जाता है कि 'महाभारत' बना रहे बी आर चोपड़ा ने खुद जूही की मदद की और उन्हें सलाह दी कि वो फिल्म के लिए जाएं.
जूही ने सलाह मानी भी और वो आमिर खान के साथ 'कयामत से कयामत तक' की लीड एक्ट्रेस बनीं. 'महाभारत' में उन्होंने द्रौपदी का जो किरदार छोड़ा, उसे बाद में रूपाली गांगुली ने निभाया और उन्हें इससे बड़ी पहचान मिली.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.