'जलपरी' बनीं Sushmita Sen, समंदर के अंदर मछलियों के बीच लिए Snorkelling के मजे, वीडियो पर फैंस हुए फिदा
AajTak
समंदर के अंदर रंग-बिरंगी मछलियों के बीच Snorkeling करते हुए सुष्मिता सेन किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं. सुष्मिता के साथ उनकी बेटियां भी स्नोर्कलिंग करती देखी जा सकती हैं. सुष्मिता सेन के बाकी वीडियोज की तरह उनका ये वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
सुष्मिता सेन इन दिनों टॉक-ऑफ-द-टाउन बनी हुई हैं. सुष्मिता ने जबसे ललित मोदी संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है, तब से हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है. सुष्मिता के सभी पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने वेकेशन से अपना नया वीडियो शेयर किया है, जिमसें वो समंदर के अंदर कुदरत की खूबसूरती के नजारे को एन्जॉय करती दिख रही हैं.
समंदर में सुष्मिता ने लिए Snorkeling के मजे
सुष्मिता के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस समंदर के अंदर Snorkelling के मजे ले रही हैं. समंदर के अंदर रंग-बिरंगी मछलियों के बीच Snorkelling करते हुए सुष्मिता सेन किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं. सुष्मिता के साथ उनकी बेटियां भी स्नोर्कलिंग करती देखी जा सकती हैं. सुष्मिता सेन के बाकी वीडियोज की तरह उनका ये वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
क्यों खास है सुष्मिता की पोस्ट?
सुष्मिता सेन ने अंडरवॉटर तैरते हुए अपने वीडियो को खास कैप्शन के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा- मैं साल में करीब एक बार मालदीव अपनी बेटियों के साथ आती हूं. यहां मैं स्नोर्क, स्कूबा डाइव करती हूं और इंडियन ओशियन के मैजिकल पीस और हीलिंग को एक्सपीरियंस करती हूं. इस बार मेरे फादर ने हमें जॉइन करके इसे सुपर स्पेशल बना दिया है.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.