जब R Madhavan ने शेयर की थी अपनी शर्टलेस फोटो, पत्नी ने कहा था 'उम्र का ख्याल करो'
AajTak
शर्टलेस और बियर्डेड लुक में माधवन की इस तस्वीर पर उनके लाखों फैंस दिल हार गए थे. माधवन ने इसपर जवाब दिया 'मैं शर्मिंदा हूं! आप जानते हैं कि मैं मोस्ट हॉट लुकिंग Guy नहीं हूं. ऋतिक रोशन ग्रीक गॉड हैं और उनके लिए ये अपील होना चाहिए. मैं खुद उन्हें देखकर हैरान रहता हूं.'
एक्टर आर माधवन की क्यूट स्माइल पर लाखों लड़कियां आज भी उनपर फिदा हैं. एक्टर ने समय के साथ अपनी बॉडी पर भी काफी काम किया और आज वे एकदम फिट एक्टर्स की गिनती में आते हैं. हाल ही में आर माधवन ने एक इंटरव्यू में अपनी शर्टलेस फोटोज को लेकर पत्नी की राय साझा की. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सरिता को एक्टर का यूं शर्टलेस पोज करना पसंद नहीं आता.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.