
जब Ford कंपनी के मालिक ने Ratan Tata से कहा, 'तुम कुछ नहीं जानते...' 9 साल बाद ऐसे लिया बदला!
AajTak
दिग्गज भारतीय उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) अपनी कमाई का करीब 60% हिस्सा चैरिटी पर खर्च करते हैं. इसके अलावा उनकी दरियादिली के किस्से भी आए दिन सामने आते रहते हैं. उन्होंने जिस सादगी के साथ फोर्ड मोटर्स से अपने अपमान का बदला लिया था, वो एक बड़ा सबक देने वाला है.
रतन टाटा (Ratan Tata) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, बूढ़ा हो या बच्चा हो या फिर युवा हर कोई उन्हें जानता है और उनकी सादगी को सलाम करता है. कारोबार जगत में एक बड़ा नाम होने के बाद भी ऐसा नहीं है कि उन्हें कभी अपमान नहीं झेलना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपने इस अपमान का जिस तरह से बदला लिया वो मिसाल बन गया है. दिग्गज भारतीय उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने उनके इस बदले की कहानी का एक वीडियो ट्विटर (Twitter Video) पर शेयर किया है, जो तेजी से Viral हो रहा है.
हर्ष गोयनका ने किया वीडियो ट्वीट जाने-माने भारतीय उद्योगपति और RPG एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें रतन टाटा द्वारा फोर्ड कंपनी से अपने अपने बदले (Ratan Tata Vs Ford) की कहानी को दर्शाया गया है. इसमें बताया गया है कि 90 के दशक में कैसे टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने कार डिविजन को बेचने के लिए फोर्ड से बात की और लग्जरी कार निर्माता कंपनी के मालिक की ओर से उन्हें अपमानित किया गया. इसके बाद Ratan Tata ने कार डिविजन को बेचने का फैसला टाला और फोर्ड को ऐसा सबक सिखाया, जिसकी उसने कल्पना नहीं की थी.
ये थी अपमान की पूरी कहानी Harsh Goenka ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'Ratan Tata की प्रतिक्रिया जब Ford द्वारा अपमानित किया गया था.' इस वीडियो को देखें तो पता चलता है कि 90 के दशक में रतन टाटा ने अपनी टाटा मोटर्स के जरिए टाटा इंडिका को लॉन्च किया. लेकिन उनकी ये लॉन्चिंग फ्लॉप रही और हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अपनी कार डिविजन को बेचने का फैसला करना पड़ा. इसके लिए रतन टाटा ने साल 1999 में फोर्ड मोटर्स के चेयरमैन Bill Ford से सौदे की बात की.
Ratan Tata’s response when he was humiliated by Ford 👏👏👏 pic.twitter.com/y51ywPlnfW
बस यही से शुरू हुई बदले की ऐसी कहानी जो आज भी मिसाल है. दरअसल, अमेरिका में बिल फोर्ड ने इस सौदे को लेकर रतन टाटा का मजाक उड़ाया और अपमान करते हुए कहा था, 'तुम कुछ नहीं जानते, आखिर तुमने पैसेंजर कार डिविजन क्यों शुरू किया. उन्होंने आगे कहा कि अगर में ये सौदा करता हूं तो ये बड़ा एहसान होगा.'
9 साल में टाटा मोटर्स बुलंदियों पर पहुंची अमेरिका में हुए इस अपमान के बाद भी रतन टाटा शांत रहे और उन्होंने कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं की. हालांकि, उन्होंने उसी रात ये फैसला कर लिया कि अब वो Tata Motors का कार डिविजन नहीं बेचेंगे और रात में ही रतन टाटा मुबंई के लिए वापस लौट गए. उन्होंने इस अपमान को लेकर कोई जिक्र नहीं किया, बल्कि अपना पूरा ध्यान कंपनी के कार डिविजन को बुलंदियों पर पहुंचाने में लगा दिया. उनकी मेहनत रंग लाई और करीब नौ साल बाद यानी 2008 में उनकी टाटा मोटर्स दुनिया भर के मार्केट में छा चुकी थी और कंपनी की कारें वेस्ट सेलिंग कैटेगरी में सबसे ऊपर आ गई थीं.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.