![...जब निर्मला सीतारमण की हिंदी की वाह-वाही में बजी तालियां, मिले 10 में से 10 मार्क्स!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202112/cdk_0682-sixteen_nine.jpg)
...जब निर्मला सीतारमण की हिंदी की वाह-वाही में बजी तालियां, मिले 10 में से 10 मार्क्स!
AajTak
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अक्सर हिंदी में बोलने से बचती हैं, उनका कहना है कि हिंदी भाषा में उनकी पकड़ बेहद कमजोर है. आपने भी हमेशा निर्मला सीतारमण को अंग्रेजी में ही सवालों के जवाब देते देखे होंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अक्सर हिंदी में बोलने से बचती हैं, उनका कहना है कि हिंदी भाषा में उनकी पकड़ बेहद कमजोर है. आपने भी हमेशा निर्मला सीतारमण को अंग्रेजी में ही सवालों के जवाब देते देखे होंगे. लेकिन उन्होंने 'आज तक' के मंच पर करीब घंटेभर तक लगातार सभी सवालों के जवाब हिंदी में दिए हैं. आप कह सकते हैं कि निर्मला सीतारमण ने पहली बार अपना पूरा इंटरव्यू हिंदी में दिया है. दरअसल 'एजेंडा आजतक' के मंच पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचीं, और उन्होंने एक के बाद एक सभी सवालों के जवाब हिंदी में दिए. इस दौरान उन्होंने 'बिड़ंबना, बरकरार, मजबूत सरकार और 'प्रधानमंत्री का बड़प्पन' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जो एक हिंदी के अच्छे जानकार या फिर प्रवक्ता अक्सर करते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.