जब अमिताभ बच्चन संग सीन करने में मनोज बाजपेयी से हुई गलती, बोले- सब करें लेकिन...
AajTak
मनोज बाजपेयी ने हमेशा इस बात को कबूला है कि उन्हें अमिताभ बच्चन जैसे महान कलाकार संग लगातार काम करने का मौका मिलता रहा है. सेट पर उनके साथ एक किस्से को मनोज बड़े ही दिलचस्प अंदाज में सुनाते हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में मनोज बाजपेयी एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए कई अनकन्वेंशनल एक्टर्स को एक आस दी है. मनोज अक्सर अपनी एक्टिंग मेथड व तरीकेकार को इंटरव्यूज के दौरान शेयर करते आए हैं.
मनोज बाजपेयी अपनी कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वो खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि सदी के महानायक के साथ उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला है. हाल ही में राउंड टेबल इंटरव्यू के दौरान मनोज ने बिग बी संग अपने काम करने के एक अनोखे अनुभव को शेयर करते नजर आए.
मनोज ने बॉलीवुड हंगामा के इस राउंड टेबल सेशन के दौरान स्क्रिप्ट्स को लेकर एक्टर की इंप्रोवाइजेशन और चैलेंजेस पर डिसकस कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अपने और बिग बी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था. मनोज बताते हैं, यह बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ता है कि आप एक्टर के तौर पर क्या करते हैं. बस इस बात का जरूर ख्याल रखें कि अमिताभ बच्चन को क्यू (Cues) देने से पहले एक भी शब्द का हेरफेर न करें. बिग बी संग चार फिल्मों में काम कर चुके मनोज आगे बताते हैं, अमिताभ जी अपने लाइन्स की रिहर्स बहुत ही शिद्दत तरीके से करते हैं. जिसे वो इंजॉय भी करते हैं, क्योंकि वो तब ही इंप्रोवाइज कर सकते हैं, जब उन्हें उनकी लाइनें ठीक से पता होंगी.
मनोज आगे कहते हैं, 'मैंने उनके साथ तीन से चार फिल्में की होंगी. आप उनके क्यूज(Cues) से उलझ नहीं सकते हैं. कई बार मैंने अपनी लाइनों पर थोड़ा सा इंप्रोवाइज किया होगा. तो फौरन वो मुझे टोक देते हैं कि सुनिए, आपने कुछ बदला है क्या?' मैंने जवाब दिया, पता नहीं सर..
मनोज कहते हैं, 'उन्होंने फौरन क्रू से किसी को बुलाकर उन्होंने इस बात को री-कंफर्म किया. वो कहने लगे, मुझे लगता है कि आपने कुछ बदला है. उन्होंने सीन मंगवाया और फिर पूरा सीन दोबारा देखने लगे.' बस उसी दिन मैंने यह बात समझ ली कि आपको जो करना है, करें, लेकिन अमितजी के क्यू(cue) से कोई छेड़छाड़ न करें.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.