![जनधन अकाउंट के इन फायदों को जानते हैं? 2 लाख रुपये तक मिलता है बीमा कवर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202104/jandha7-sixteen_nine.jpg)
जनधन अकाउंट के इन फायदों को जानते हैं? 2 लाख रुपये तक मिलता है बीमा कवर
AajTak
देशभर में 41 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते हो चुके हैं. जिसमें 55 फीसदी से ज्यादा खाताधारक महिलाएं हैं. मोदी सरकार साल 2014 में देश के सभी के परिवारों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) की शुरुआत की थी.
देशभर में 41 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते हो चुके हैं. जिसमें 55 फीसदी से ज्यादा खाताधारक महिलाएं हैं. मोदी सरकार साल 2014 में देश के सभी के परिवारों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) की शुरुआत की थी. आज की तारीख में जनधन खातों के जरिये लोगों को कई तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत अगस्त 2014 में हुई थी. इसका मकसद कम आय वाले लोगों को फाइनेंशियली सहायता करके उनको भी फाइनेंशियली मजबूत बनाना है. अभी भी जिन लोगों के पास कोई अन्य बैंक अकाउंट नहीं हैं, वो इस योजना के तहत बैंक में अपना अकाउंट खुलवा सकता है. जनधन अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होता है. उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड की जानकारी देनी होती है.More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.