![छुट्टी कैंसिल... स्टॉक मार्केट में आज के लिए सेबी का खास नियम, बदल जाएंगी ये चीजें](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202401/65ab45fbb0c59-board-of-the-firm-is-also-likely-to-consider-a-proposal-to-consider-a-stock-split-on-january-19-202332342-16x9.jpg)
छुट्टी कैंसिल... स्टॉक मार्केट में आज के लिए सेबी का खास नियम, बदल जाएंगी ये चीजें
AajTak
स्टॉक मार्केट (Stock Market) में सेबी ने आज के कारोबार के लिए कुछ खास नियम बनाए हैं, जिसके तहत पांच फीसदी का सर्किट रखा गया है. मार्केट में दो सेशन के दौरान कारोबार होगा.
आज यानी शनिवार को भी स्टॉक मार्केट (Stock Market) खुला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने जानकारी दी है कि शनिवार को भी बाजार दो स्पेशल सत्र के दौरान खुलेगा.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे (Intraday) स्विच-ओवर के लिए ये खास सेशन रखा है. ऐसे में इन दो सत्रों के लिए SEBI ने खास रूल बनाए हैं, ताकि निवेशकों को ज्यादा नुकसान नहीं उठाने पड़े.
एनएसई के मुताबिक, डिजास्टर रिकवरी साइट की आज दो सत्रों के दौरान टेस्टिंग की जा रही है, क्योंकि अगर कभी साइबर अटैक या फिर किसी और कारण से ट्रेडिंग साइट बंद होती है तो डिजास्टर साइट पर बिना रुकावट ट्रेडिंग हो सके. एनएसई और बीएसई ने 29 दिसंबर 2023 को इसकी जानकारी दी थी.
क्यों शनिवार को खुलेगा स्टॉक मार्केट? नए साल में इस ट्रेडिंग सेशन के जरिए स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट का ट्रायल किया जाएगा. इसका कारण है कि विषम परिस्थितियों में भी बिना किसी रुकावट या बाधा के ट्रेडिंग जारी रखना है. इसका मकसद मार्केट और निवेशकों में स्थिरता बनाए रखना है.
क्या है सेबी के खास नियम शेयर बाजार में कारोबार करने के लिए सेबी ने शनिवार का भी दिन मार्केट खोला है, जिसके तहत दो सत्रों में कारोबार किया जाएगा. पहला लाइव सेशन सुबह 9:15 बजे से शुरू होगा और 10 बजे समाप्त हो जाएगा. इसकी ट्रेडिंग प्राइमरी वेबसाइट पर होगी. वहीं दूसरा सेशन सुबह 11:30 बजे शुरू किया जाएगा और 12:30 बजे बंद हो जाएगा. वहीं प्री क्लोजिंग सेशन दोपहर 12:40 बजे से 12:50 बजे तक होगी.
5 फीसदी रहेगा सर्किट सेबी ने यह भी कहा है कि कोई भी शेयर इस ट्रेडिंग सत्र के दौरान 5 फीसदी के अपर सर्किट या लोवर सर्किट से ज्यादा नहीं हो सकता है. इसका मतलब है कि निवेशकों को 5 फीसदी से ज्यादा या कम का अपर और लोवर सर्किट नहीं मिलेगा. इसके अलावा कुछ शेयरों के लिए 2 फीसदी का सर्किट रखा गया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.