
चीन के कर्ज ने दिलाई भारत की याद, श्रीलंका को पुराने दोस्त से उम्मीदें
AajTak
कुछ दिनों पहले श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे भारत आए थे. इसी यात्रा में श्रीलंका को तत्काल राहत पैकेज देने की तैयारी का खाका तैयार हुआ. ईटी की एक रिपोर्ट में श्रीलंका के सेंट्रल बैंक के गवर्नर अजित निवार्ड कैब्राल के हवाले से बताया गया है कि भारत से पेट्रोलियम इंपोर्ट के लिए 50 करोड़ डॉलर की क्रेडिट लाइन मांगी गई है.
चीन के ऋणपाश (Chinese Debt Trap) का दंश अब कई देश महसूस करने लगे हैं. पड़ोसी देश श्रीलंका (Srilanka) के सामने भी यह समस्या खड़ी हो गई है और वह आर्थिक संकट की मार झेल रहा है. इस परिस्थिति में श्रीलंका को पारंपरिक मित्र भारत से बहुत उम्मीदें हैं. अच्छी बात यह है कि भारत इस बदली परिस्थिति में श्रीलंका की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है. भारत की ओर से श्रीलंका के लिए तत्काल खाद्य और स्वास्थ्य सुरक्षा पैकेज देने की तैयारी चल रही है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.