
गूगल 10 बिलियन डॉलर, अमेजन 15 बिलियन डॉलर... भारत में अमेरिकी कंपनियों का निवेश को लेकर मेगा प्लान
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिकी दौरे के दौरान दुनिया की दिग्गज कंपनियों के सीईओ ने मुलाकात की. इसके बाद अमेजन और गूगल ने भारत में अपने निवेश को विस्तार देने का प्लान बनाया है. दोनों दिग्गज कंपनियां अरबों डॉलर भारत में निवेश करने वाली हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अमेरिकी दौरे के बाद अमेजन (Amazon) और गूगल (Google) जैसी कंपनियां भारत में अपने निवेश को और बढ़ाने की तैयारी में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दौरे पर वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए दोनों देशों के बीच के व्यापारिक संबंधों का खूब जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर न केवल पॉलिसी और एंग्रीमेंट बना रहे हैं, बल्कि हम जीवन सपनों और नियति को आकार दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने अपने इस अमेरिकी दौरे पर दुनिया की दिग्गज कंपनियों के सीइओ से मुलाकात की और उन्हें भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया. गूगल और अमेजन ने भारत में अपने निवेश को बढ़ाने का ऐलान किया है.
भारत में GE बनाएगी फाइटर जेट का इंजन
वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत में लड़ाकू विमान के इंजन बनाने का जनरल इलेक्ट्रिक (GE) का निर्णय भारत के रक्षा क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा. दरअसल, भारत में GE एयरोस्पेस कंपनी के इंजन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को लगाया जाएगा. इसके बाद फाइटर जेट्स के इंजन भी भारत में ही बनने शुरू हो जाएंगे. इसमें भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) जीई एयरोस्पेस की मदद करेगी.
भारत में निवेश के लिए बेहतर समय
पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और निर्यात डेस्टिनेशन है. लेकिन हमारी साझेदारी की वास्तविक क्षमता अभी तक सामने नहीं आई है. भारत में जितना संभव हो उतना निवेश करने का यह सबसे बेहतर समय है. भारत में Google का AI का रिसर्च सेंटर 100 से ज्यादा भाषाओं पर काम करेगा. भारत सरकार की मदद से ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में तमिल स्टडीज चेयर की स्थापना की जाएगी.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.