गूगल ने नए वीडियो में सेलिब्रेट की भारत की आजादी, शाहरुख का DDLJ वाला सीन देख फैन्स हुए क्रेजी
AajTak
गूगल इंडिया ने भारत की आजादी के 75 साल को सेलिब्रेट करते हुए एक नया वीडियो शेयर किया. वीडियो में इन 75 सालों में देश के सबसे बेहतरीन मोमेंट्स का एक मोंटाज है. फिल्मों से इस वीडियो में सिर्फ शाहरुख खान को जगह मिली और उन्हें वीडियो में देखकर फैन्स बहुत खुश हो रहे हैं.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इंडियन सिनेमा को कुछ बहुत आइकॉनिक फिल्में दी हैं. देश में तो उनके करोड़ों फैन्स हैं ही, विदेशों में भी सबसे पॉपुलर भारतीय एक्टर्स में भी शाहरुख का नाम काफी ऊपर आता है. ऐसे में अब उनकी पॉपुलैरिटी का एक नया जलवा देखने को मिल रहा है गूगल इंडिया (Google India) के नए वीडियो पर.
गूगल ने भारत की आजादी के 75 साल सेलिब्रेट करते हुए एक बहुत खूबसूरत वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में देश की पॉलिटिक्स से लेकर विज्ञान के क्षेत्र के कुछ सबसे ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण मोमेंट्स का एक मोंटाज है. लेकिन इस वीडियो में एक खास चीज पर फिल्म फैन्स का दिल अटक गया है.
गूगल इंडिया के वीडियो में दिखे शाहरुख
वीडियो में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आइकॉनिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) का यादगार सीन है. अगर आप बहुत बड़े बॉलीवुड फैन नहीं हैं तो भी आपको DDLJ का क्लाइमेक्स सीन पता होगा जिसमें शाहरुख खान ट्रेन के गेट पर खड़े हैं. फिल्म में उनकी लव इंटरेस्ट सिमरन का रोल कर रहीं काजोल ट्रेन पकड़ने के लिए भाग रही हैं. और शाहरुख उनकी तरफ अपना हाथ बढ़ाते हैं.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
75 years of asking questions. 75 years of finding solutions. 75 years of flying to new heights. 75 years of #IndiaKiUdaan. Take a moment to step back in time and celebrate some of India’s most game-changing moments over the past 75 years ❤️https://t.co/GDPjHyKYfF pic.twitter.com/Tb3N9INJ1H
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.