
गुरुग्राम के इस निवेशक ने शेयर मार्केट से कमाए जमकर पैसे, अपनाई ये रणनीति... 15 गुना तक मिला रिटर्न
AajTak
इन्वेस्टर सिद्धार्थ ओबेरॉय का शेयर मार्केट में निवेश का ढाई साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने बताया कि कैसे उनके फोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक्स ने शानदार रिटर्न देना शुरू किया. साल 1994 से उन्होंने निवेश की शुरुआत की थी.
गुरुग्राम के रहने वाले 47 वर्षीय इन्वेस्टर सिद्धार्थ ओबेरॉय (Siddharth Oberoi) पिछले 27 साल से शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं. ढाई दशक से भी लंबे शेयर मार्केट के अपने करियर में उन्होंने कई मल्टीबैगर्स स्टॉक देखे हैं. प्रूडेंट इक्विटी के फाउंडर और सीआईओ सिद्धार्थ ओबेरॉय मार्केट की रफ्तार और गिरावट के गवाह रहे हैं. बिजनेस टुडे के साथ बातचीत में सिद्धार्थ ओबेरॉय ने अपनी निवेश की रणनीति के बारे में बताया.
सिद्धार्थ ने कहा कि उनकी निवेश थीसिस कंपनी की ग्रोथ लीवर की पहचान करने के इर्द-गिर्द घूमती है. एक बार जब बिजेनस की इकोनॉमिक्स समझ में आ जाती है, तो इसके बाद अन्य कारण जैसे मैनेजमेंट वर्क्स, कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन और कैपिटल आवंटन की नीतियों को देखता हूं.
कॉलेज से ही शुरू किया निवेश
सिद्धार्थ ओबेरॉय ने कहा कि मैंने साल 1994 में आईपीओ में निवेश करना शुरू किया था. तब मैं कॉलेज में था. इसके दो साल बाद साल 1996 में मैं पूरी तरह से इक्विटी मार्केट में उतर गया. शुरू में मैंने कई रणनीतियां आजमाईं लेकिन वे काम नहीं आईं. फिर साल 1997 से मैंने वारेन बफेट और अन्य निवेशकों पर किताबें पढ़ना शुरू किया. किसी कंपनी के इंटरनल वैल्यू का पता लगाने और सेफ्टी मार्जिन के साथ खरीदारी का कॉन्सेप्ट मेरे साथ रहा. धीरे-धीरे मेरे रिटर्न में नाटकीय रूप से सुधार होने लगा. अगले कुछ वर्षों के दौरान मैंने निवेश के बारे में लगभग सौ से किताबें पढ़ डालीं.
मल्टीबैगर के रिटर्न की वैल्यू
सिद्धार्थ ओबेरॉय ने बताया कि अर्थपूर्ण आवंटन के बिना मल्टीबैगर के रिटर्न की वैल्यू बहुत कम है. वो बताते हैं कि जिन कंपनियों ने मुझे अच्छा खासा रिटर्न दिया. उनमें आशियाना हाउसिंग और रेवती इक्विपमेंट शामिल हैं. आशियाना हाउसिंग के शेयरों ने दिया 6 गुना रिटर्न दिया. रेवती इक्विपमेंट ने भी 11 गुना का रिटर्न दिया. Alkyl Amines ने पांच गुना, Kesar Terminals ने 6 गुना, Hinduja Global Solutions ने पांच गुना और Waaree Renewables ने 15 गुना का रिटर्न दिया.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.