गुजरात: 'वैक्सीन लगवाने से मौत' जैसी अफवाह, गांवों में उतरी मनोवैज्ञानिकों की टीम
AajTak
गुजरात के एक गांव में वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए मनोवैज्ञानिकों का सहारा लिया जा रहा है. ये मनोवैज्ञानिक गांव के लोगों को समझा रहे हैं कि वे किसी भी भ्रम में न पड़ें और वैक्सीन लगवाएं.
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीनेशन को अहम हथियार माना जा रहा है लेकिन वैक्सीन को लेकर अलग-अलग तरह की भ्रांतियां सामने आ रही हैं. गुजरात के गांवों में भी वैक्सीन को लेकर गलतफहमी और अफवाहें हावी हैं. वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के बीच फैले भ्रम को दूर करने के लिए सरकार मनोवैज्ञानिकों का सहारा ले रही है. गुजरात के राजकोट जिले के ग्रामीण इलाके में वैक्सीनेशन टीम के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक भी चल रहे हैं. इनमें विश्वविद्यालयों के डॉक्टर और प्रोफेसर भी शामिल हैं. विशेषज्ञों की टीम को अलग तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जब ग्रामीणों से टीम ने सवाल किया तो उनके जवाब हैरान कर देने वाले रहे.More Related News
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.