गड़बड़ी का खुलासा... अब सरकार ने दिए आदेश- चीन की इन दो बड़ी कंपनियों के खिलाफ होगी जांच
AajTak
केंद्र सरकार ने चीन की दो कंपनियों पर जांच के आदेश दिए हैं. इन दोनों कंपनियों पर चीन पैसे भेजने का आरोप है. इसमें से एक कंपनी वीवो मोबाइल है, जो भारत में मोबाइल बेचती है.
केंद्र सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए MG मोटर्स और Vivo मोबाइल इंडिया पर जांच के आदेश दिए हैं. एमजी मोटर्स में MCA की जांच आरडी ऑफिस की ओर से की जाएगी. वहीं Vivo Mobile की जांच SFIO द्वारा होगी. MG मोटर्स और Vivo मोबाइल दोनों की मूल कंपनी की हिस्सेदारी को लेकर जांच चल रही है. इन दोनों कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने चीनी सरकार से बड़ी मात्रा में फायदा कराया है और टैक्स चोरी की है.
सरकार ने पूछा था गड़बड़ी का हिसाब कुछ दिन पहले ही मंत्रालय ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के जरिए चाइनीज कार निर्माता कंपनी MG Motor के डायरेक्टर्स और ऑडिटर डेलॉइज को बुलाया था, ताकि जांच में पाई गई गड़बड़ियों पर स्पष्टीकरण मांगा जा सके. वहीं वीवो मोबाइल के कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) नहीं चुकाने की खबर सामने आई थी और अब इन दोनों पर आरोप है कि इन कंपनियों ने चीनी सरकार को पैसे भेजे हैं. इन्हीं मामलों को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं.
क्या है MG Motor पर जांच का पूरा मामला? वित्त वर्ष 2019-20 में चाइनीज कार निर्माता कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था, जिसे लेकर सरकार ने वजह पूछा था. इसके बाद सरकार ने एमजी मोटर इंडिया के फाइनेंशियल स्टेटमेंट की जांच शुरू की. इस जाचं में संदिग्ध लेनदेन, टैक्स चोरी, बिलिंग में गड़बड़ी और अन्य चीजों की बात सामने आई. दूसरी ओर, ऑटो कंपनी का कहना था कि नियमों का पालन किया गया है. कंपनी ने कहा कि किसी भी ऑटो कंपनी का पहले साल से मुनाफा कर पाना मुश्किल है.
चीनी मोबाइल कंपनी पर क्या आरोप? डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) को सूचना मिली थी कि Vivo Mobile India कंपनी ने बिना कस्टम ड्यूटी चुकाये ही चीन से बड़े पैमाने पर माल और उपकरण भारत में ला रही है. DRI ने कंपनी पर जांच के बाद बताया कि Vivo ने अबतक तकरीबन 2217 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी की चोरी की है. जब इसके कई ठिकानों पर छापा मारा गया तो बात सामने आई कि इसने कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने के लिए बड़ी साजिश की है. DRI ने इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए थे. दस्तावेजों की जांच में पता चला कि वीवो इंडिया ने चीन में स्थित अपनी मूल कंपनी को 2217 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.