'गंगूबाई' बनीं Rakhi Sawant, स्वैग देख फैन्स बोले- आलिया भट्ट से अच्छा आपने किया, वीडियो मचा रहा धमाल
AajTak
माथे पर बड़ी बिंदी, हैवी मेकअप, बालों में जूड़ा और उसमें गुलाब, गले में हैवी जूलरी, कॉटन की सिंपल साड़ी पहने राखी 'ढोलीडा' गाने पर थिरकती भी नजर आ रही हैं.
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत आजकल एक्ट्रेस आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को हर जगह प्रमोट करती नजर आ रही हैं. राखी सावंत ने आलिया की इस फिल्म की टिकट थिएटर में जाकर एडवांस में खरीदी थी. पैपराजी से इस फिल्म पर बात भी की थी. आलिया की शानदार परफॉर्मेंस की राखी सावंत कायल हो रही हैं. हम सभी जानते हैं कि लाइमलाइट में आने का राखी कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में आलिया का 'गंगूबाई' लुक धारण कर राखी सावंत ने फैन्स को खूब एंटरटेन किया. साथ ही 'ढोलीडा' गाने पर डांस भी किया.
राखी ने किया 'गंगूबाई' डांस राखी सावंत ने केवल 'गंगूबाई' लुक ही कैरी नहीं किया, बल्कि इनके किलर एक्स्प्रेशन्स दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे. माथे पर बड़ी सी बिंदी, हैवी मेकअप, बालों में जूड़ा और उसमें गुलाब, गले में हैवी जूलरी, कॉटन की सिंपल साड़ी पहने राखी 'ढोलीडा' गाने पर थिरकती भी नजर आ रही हैं. आखिर में वह आलिया भट्ट का नमस्ते सिग्नेचर स्टेप करती हैं.
फैन्स को राखी के दोनों वीडियो खूब पसंद आ रहे हैं. वह इनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "आलिया भट्ट से अच्छा आपने किया." एक और फैन ने लिखा, "राखी सावंत इज ऑन फायर."
जब कंडोम में पानी भरकर Rakhi Sawant ने खेली होली, फिर जो हुआ...
आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के लिए आलिया ने कड़ी मेहनत की है. संजय लीला भंसाली ने इसका निर्देशन संभाला है. पहले ही दिन इस फिल्म ने 10.50 करोड़ की कमाई कर ली थी. अब रिलीज के 12 दिन में यह 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फैन्स के बीच आलिया भट्ट का 'गंगूबाई' लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा है. ऐसे में राखी सावंत कैसे इस लुक को कैरी करने से पीछे रह जातीं.
राखी सावंत की पर्सनल लाइफ की बात करें तो कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने पति रितेश संग अपनी शादी को खत्म करने का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया. राखी ने 'बिग बॉस 15' में दुनिया को पहली बार अपने पति से रूबरू कराया था. शो में राखी, रितेश के लिए अपने प्यार की मिसालें देती नजर आई थीं, लेकिन शो खत्म होने के कुछ दिनों के अंदर ही राखी, रितेश से अलग हो गईं.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.