![खुशखबरी लेकर आया अगस्त, इन 5 मोर्चों पर आम आदमी को गुड न्यूज](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202208/narendra_modi-sixteen_nine.jpg)
खुशखबरी लेकर आया अगस्त, इन 5 मोर्चों पर आम आदमी को गुड न्यूज
AajTak
कोरोना महामारी के बाद ऑटो मार्केट ने उड़ान भरने की शुरुआत कर दी है. अच्छे मॉनसून की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं. लगातार पांचवे महीने जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. आने वाले दिनों में हवाई यात्रा सस्ती हो सकती है, क्योंकि सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.
अगस्त महीने की पहली तारीख सरकार ने नागरिकों को कई मोर्चे पर राहत देने के फैसला किया. विमान के ईंधन की कीमतों (ATF Price) में कटौती हुई. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम (LPG Price) कम हुए. बेरोजगारी दर में गिरावट के आंकड़े आए.ऑटो सेक्टर (Auto Market) ने एक बार फिर से बिक्री के मामले में रफ्तार पकड़ ली है. देश में बिजली की मांग में इजाफा हुआ है. ये तमाम चीजें एक पॉजिटिव संकेत दे रही हैं.
1. कमर्शियल एलपीजी के दाम कम हुए
एक अगस्त को सरकार ने 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG) की कीमतों में 36 रुपये की कटौती की. मई के बाद चौथी बार कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए. वहीं, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाले 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी की कीमत अब 1,976.50 रुपये हो गई है. कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम मई के बाद से 377.50 रुपये कम हुए हैं.
2. विमान ईंधन हुआ सस्ता
एक अगस्त को विमान ईंधन (ATF) की कीमतों में 12 फीसदी की कटौती की गई. ATF में यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती है. इंटरनेशनल मार्केट में आई तेल के दामों में गिरावट की वजह से यह कटौती हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में ATF की कीमत में 16,232.36 रुपये प्रति किलोलीटर ( 11.75 फीसदी) की कटौती हुई है. अब इसका रेट 121,915.57 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है.
3. बेरोजगारी दर में गिरावट
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250208044543.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के लिए फंडिंग रोकने का फैसला लिया है. USAID 70 साल से ज्यादा समय से भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है, जो हेल्थ, एजुकेशन, स्वच्छता और एग्रीकल्चर से जुड़े कामों को सपोर्ट करता है.