![खरीदने से पहले माइलेज देखें या सेफ्टी, जानें Maruti Celerio या Tata Tiago में कौन बेहतर?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202111/tiago_celerio-sixteen_nine.jpg)
खरीदने से पहले माइलेज देखें या सेफ्टी, जानें Maruti Celerio या Tata Tiago में कौन बेहतर?
AajTak
छोटी कारों के सेगमेंट में लॉन्च हुई नई Maruti Celerio की मार्केट में सीधी टक्कर कई कारों से है. लेकिन इस समय Tata Tiago उसकी प्रमुख प्रतिद्वंदी है.
छोटी कारों के सेगमेंट में लॉन्च हुई नई Maruti Celerio की मार्केट में सीधी टक्कर कई कारों से है. लेकिन इस समय Tata Tiago उसकी प्रमुख प्रतिद्वंदी है. मारुति सेलेरियो का माइलेज उसकी यूएसपी है तो ये जानना बेहतर होगा कि टाटा टिएगो आखिर किन मामलों में उससे अलग है और दोनों में कौन सी कार खरीदना ज्यादा बेहतर है...
कौन सी कार कितनी दमदार है इसका पता उसके इंजन की कैपेसिटी से चलता है. Maruri Celerio में कंपनी 1.0 लीटर का K10C तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दे रही है. वहीं Tata Tiago में 1.2 लीटर का Revetron तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है. Celerio का इंजन 65.7 bhp की मैक्स पॉवर और 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं Tiago का इंजन 84.4 bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Maruti Celerio के बारे में कंपनी का दावा है कि वह देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी वाली कार है और एक लीटर पेट्रोल में 26.68 किलोमीटर का माइलेज देती है. जबकि Tata Tiago करीब 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं अगर फ्यूल टैंक का साइज देखा जाए तो Celerio में 32 लीटर और Tiago में 35 लीटर टैंक है.
![](/newspic/picid-1269750-20250214064119.jpg)
अधिकारी भीड़ को काबू करने के लिए बैंक के बाहर खड़े लोगों को कूपन दे रहे हैं, ताकि वे अपने लॉकर खोल सके. हालांकि जिन लोगों के पैसे अकाउंट में जमा हैं, उन्हें पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. कुछ लोगों की तो सैलरी अभी हाल ही में आई और वे पैसे भी नहीं निकाल पाए थे. उन्हें भी पैसे निकालने का परमिशन नहीं दिया गया है.