
खत्म नहीं हो रहा है बैंकिंग संकट, डूबने की कगार पर एक और बैंक, बुरी तरह टूटे शेयर
AajTak
यूरोप में एक और बैंक डूबने की कगार पर पहुंच चुका है. तमाम बदलावों के बाद उसकी स्थिति में सुधार नहीं पाया है. अब बैंक का क्रेडिट डिफॉल्ट हो रहा है. अमेरिका और यूरोप के बैंकिंग संकट का असर कई और देशों में भी नजर आ रहा है.
अमेरिका से शुरू हुआ बैंकिंग संकट (Banking Crisis) यूरोप में बढ़ता ही जा रहा है. यूरोप के एक और बैंक का क्रेडिट डिफॉल्ट हो रहा है, जिसका नाम डॉयचे बैंक (Deutsche Bank) है. इस वजह से उसके शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. बैंक ने जिन क्रेडिट को इंश्योर किया है, उसका डिफॉल्ट रेट बढ़कर चार साल के हाई लेवल पर पहुंच गया है. क्रेडिट सुइस के बाद डॉयचे बैंक अब निवेशकों की टेंशन बढ़ा रहा है. बैंक के क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप में तेजी आने के बाद 24 मार्च को इस बैंक के शेयर 14 फीसदी से अधिक गिर गए थे. वहीं, 25 मार्च को 6.5 फीसदी की गिरावट के साथ शेयर क्लोज हुए थे.
क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप में तेजी
डॉयचे बैंक का सीडीएस एक तरह का इंश्योरेंस है, जो कंपनियों के बॉन्डहोल्डर्स को किसी डिफॉल्ट के खिलाफ कवर प्रदान करता है. स्टैंडर्ड एंड पुअर मार्केट इंटेलिजेंस के आंकड़ों के अनुसार, डॉयचे बैंक के क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप में 200 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है, जो 2019 की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक है. कुछ दिन पहले बैंक के क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप में 142 प्वाइंट की तेजी दर्ज की गई थी.
बदलाव के बाद भी नहीं सुधरे हालात
जानकारों का कहना है कि डॉयचे बैंक पर पिछले कुछ समय से निवेशकों की नजरें टिकी हुई हैं. जिस तरह से क्रेडिट सुइस बैंक संकट में फंसा ये बैंक भी उसी रास्ते पर बढ़ रहा है. डॉयचे बैंक में कई बदलाव हुए हैं और लीडरशिप को भी बदला गया, ताकी इसकी वर्किंग को सुधारा जा सके. लेकिन हालात में सुधार नहीं हुए. अब बैंक डूबने की राह पर बढ़ रहा है.
अमेरिका में गहराया संकट

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.