क्या है मेहुल चोकसी का गुनाह? देश का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला, भांजा भी भागीदार
AajTak
बैंक का करोड़ों लेकर भागने वाले मेहुल चोकसी पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने अपने भांजे नीरव मोदी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक को करीब 13,500 करोड़ रुपये का चूना लगाया है.
बैंक का करोड़ों लेकर भागने वाले मेहुल चोकसी पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने अपने भांजे नीरव मोदी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक को करीब 13,500 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. मामला उजागार होते ही मेहुल चोकसी भारत छोड़कर फरार हो गया था. (Photo: Getty) जनवरी 2018 से फरार है मेहुल चोकसी दरअसल, जनवरी 2018 में पंजाब नेशनल बैंक के साथ हुए घोटाले का मामला सामने आया था. इस मामले में 30 जनवरी 2018 को सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी, और आरोपी थे हीरा कारोबार मेहुल चोकसी और उसका भांजा नीरव मोदी. दोनों ने मिलकर पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस ब्रांच को 13,500 करोड़ रुपये का चूना लगाया था. इस घोटाले से पूरा बैंकिंग सिस्टम हिल गया था. क्योंकि बैंक के साथ अब तक का सबसे बड़ा घोटाला हुआ था. इस घोटाले से PNB की आर्थिक सेहत बिगड़ गई. इस घोटाले का खुलासा होने के बाद बैंक को लगातार दो साल तक बड़ा नुकसान हुआ. बैंक को वित्त वर्ष 2018-19 में 10,026.41 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.More Related News
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.