
क्या हैं रेयर अर्थ मेटल्स जिनकी वजह से अफगानिस्तान पर गड़ी हैं चीन की नजरें, अमेरिका परेशान?
AajTak
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के साथ ही वहां चीन का बढ़ता प्रभुत्व अमेरिका, यूरोप सहित भारत के लिए भी चिंता की बात है. इसकी सबसे बड़ी वजह है अफगानिस्तान के खजिन संसाधन और खासकर रेयर अर्थ एलिमेंट.
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के साथ ही वहां चीन का बढ़ता प्रभुत्व अमेरिका, यूरोप सहित भारत के लिए भी चिंता की बात है. इसकी सबसे बड़ी वजह है अफगानिस्तान के खनिज संसाधन और खासकर रेयर अर्थ एलिमेंट. आइए जानते हैं कि क्या होते हैं रेयर अर्थ मेटल या एलिमेंट और इनका अफगानिस्तान से क्या नाता है? (फाइल फोटो: Getty Images) क्या होते हैं रेयर अर्थ एलिमेंट: रेयर अर्थ मिनरल्स या रेयर अर्थ एलिमेंट (REE) 17 ऐसे धातु तत्व होते हैं जो आजकल के करीब 200 हाईटेक डिवाइसेज के लिए काफी जरूरी हैं. इन हाईटेक डिवाइसेज में हाईटेक कंज्यूमर प्रोडक्ट, मोबाइल फोन, कंप्यूटर हार्ड ड्राइव, इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड वाहन, कंप्यूटर मॉनिटर, टेलीविजन आदि शामिल हैं. इनके अलावा ये डिफेंस में भी काफी अहम चीजों में इस्तेमाल होते हैं, जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले, गाइडेंस सिस्टम, लेजर, रडार, सोनार सिस्टम आदि. (फाइल फोटो) neodymium, praseodymium और dysprosium जैसे रेयर अर्थ मिनरल ऐसे मैग्नेट बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं जिनकी इलेक्ट्रिक कारों, टर्बाइन जैसे भविष्य के इंडस्ट्रीज में काफी जरूरत पड़ती है. यही नहीं इन खनिज का इस्तेमाल अभी भी स्मार्टफोन, कंप्यूटर स्क्रीन,टेलीस्कोपिक लेंस में बड़े पैमाने पर हो रहा है. इन रेयर अर्थ मिनरल्स से ऐसे मैगनेट बनते हैं जिनके बिना कई तरह के डेस्कटॉप और लैपटॉप बिल्कुल नहीं चल सकते. ये रेयर मिनरल्टस इलेक्ट्रिक व्हीकल से लेकर विंड टबाईन, ड्रोन जैसे भविष्य की ऊर्जा, सामरिक महत्व की चीजों के लिए काफी अहम हैं. (फाइल फोटो: Getty Images)More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.