क्या बदल गई Parle-G वाली लड़की, देखिए पैकेट पर ये लड़का कौन? कंपनी ने बताई पूरी बात
AajTak
पारले की ओर से कंपनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर Parle-G बिस्किट के पैकेट के रैपर पर पारले गर्ल की जगह एक इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर की तस्वीर लगाकर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें पारले-जी का नाम भी बदला गया है. ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
जब भी बिस्किट की बात होती है, तो जेहन में एक दम से जो पहला नाम आता है वो पारले-जी (Parle-G) है, इसके साथ ही बिस्किट के पैकेट पर छपी पारले गर्ल की तस्वीर भी सामने आ जाती है. लेकिन, अब पैकेट से Parle Girl की तस्वीर गायब हो गई है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद कंपनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई तस्वीर के साथ पैकेट की एक फोटो शेयर की है और इसमें पारले गर्ल की जगह एक Instagram इंफ्लूएंसर की तस्वीर नजर आ रही है. यही नहीं नाम भी बदला हुआ है. आइए समझते हैं कि आखिर ये क्या माजरा है?
आजादी से पहले Parle-G की शुरुआत देश को आजादी मिलने से पहले शुरू हुए पारले-जी बिस्किट के चाहने वालों की कमी नहीं है और यही कारण है कि एक छोटी सी फैक्ट्री में कैंडी से शुरुआत करने वाली कंपनी पारले आज 17000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कंपनी बन गई है. मार्केट में इस सेक्टर में तमाम ब्रांड आए-गए लेकिन Parle-G का दबदबा बरकार है.
साल 2011 में तो नील्सन सर्वे के मुताबिक, ये पारले-जी दुनिया में बेस्ट सेलिंग बिस्किट ब्रांड बनकर उभरा था. इसके पैकेट पर एक प्यारी सी बच्ची की तस्वीर सभी को अपनी ओर आकर्षिक करती थी और ये इस बिस्किट ब्रांड की पहचान बन गई थी. लेकिन पारले कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिस्किट पैकेट की नई इमेज शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है, कि क्या पारले गर्ल को रिप्लेस कर दिया गया है.
बुन्शाह का वीडियो हो रहा था वायरल पारले कंपनी ने पारले गर्ल की जगह एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की तस्वीर लगाकर इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया है. ये तस्वीर सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर जेवरान जे बुन्शाह की है. तस्वीर ही नहीं पैकेट पर Parle-G की जगह नाम भी Bunshah-G लिखा हुआ है. दरअसल, जेरवान जेबन्शाह ने अपने एक वीडियो फॉलोअर्स से एक पूछा था कि अगर आप पारले के मालिक से मिलें, तो क्या आप उन्हें पारलेसर, मिस्टर पारलेया पारले जी कहकर बुलाएंगे? इस वीडियो में बैकग्राउंड में अनिल कपूर की फिल्म 'राम-लखन' का मशहूर गाना 'ऐ जी ओ जी' भी बज रहा है. बुन्शाह का ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया और यूजर्स इस पर तमाम तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे थे.
कंपनी ने इंस्टाग्राम पर किया मजेदार पोस्ट Social Media पर वायरल हुए इस वीडियो ने ना केवल इंस्टा यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित किया, बल्कि Parle कंपनी का ध्यान भी खींचा. फिर क्या था कंपनी ने भी इस मनोरंजक वीडियो के जवाब में कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया, जो चर्चा का विषय बन गया. Parle-G ने अपने ऑफिशियल अकाउंट में कमेंट किया कि बुन्शाह जी, आप हमें ओजी भी कह सकते हैं. इसके साथ ही पारले-जी ने बिस्किट पैकेट के रैपर पर अपनी पहचान मानी जाने वाली पारले गर्ल के बजाय बुन्शाह की मुस्कुराती हुई तस्वीर भी पोस्ट की.
फोटो के कैप्शन में कंपनी की ओर से लिखा गया, 'जब आप यह सोच रहे हैं कि पारले-जी के मालिक को क्या कहा जाए, तो आप एक कप चाय के साथ आनंद लेनेके लिए हमेंअपना पसंदीदा बिस्किट कह सकते हैं. क्या कहतेहैं @बुन्शाह जी.' यहां बता दें कि कंपनी की ओर से पारले-जी बिस्किट के पैकेट से पारले-गर्ल को रिप्लेश नहीं किया गया है, बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बुन्शाह की वीडियो के जवाब में मजाकिया अंदाज में जवाब दिया गया है.
Gautam Adani से जुड़ा नया विवाद क्या... किस प्रोजेक्ट में रिश्वत की US में जांच? सारे सवालों के जवाब
Gautam Adani Charged In US: भारतीय अरबपति गौतम अडानी हिंडनबर्ग के प्रकोप से उबरे ही थी कि अब अमेरिका से उन्हें एक और झटका लगा है. अमेरिका में उन पर अपनी कंपनी Adani Green Energy को एक सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए हेर-फेर के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. आज (गुरुवार), 21 नवंबर 2024 को ब्रेंट क्रूड 73.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 21 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.