
क्या आने वाली है वैश्विक आपदा? 'Rich Dad Poor Dad' के लेखक ने कहा- ये 6 चीजें रखें अपने साथ
AajTak
रिच डैड पुअर डैड के लेखक Robert Kiyosaki की मानें तो IMF ने चेतावनी दी है कि इस समय द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद दुनिया को सबसे बड़ी वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. आने वाले वर्षों में वैश्विक आपदा जैसी स्थिति हो सकती है.
दुनियाभर में मशहूर और बेस्टसेलर पर्सनल फाइनेंस की बुक Rich Dad poor Dad (रिच डैड पुअर डैड) के लेखक Robert Kiyosaki ने ग्लोबल इकोनॉमी को लेकर लोगों को आगाह किया है. वैश्विक वित्तीय संकट से पहले लोगों को क्या करना चाहिए, इस संदर्भ में उन्होंने अपनी राय जाहिर की है.
रॉबर्ट कियोसाकी ने दुनियाभर के लोगों को आगाह करने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) का सहारा लिया है, आने वाले दिनों में वित्तीय संकट से कैसे निपटें? इसको लेकर उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने वित्तीय संकट से मुकाबले के लिए लोगों को फूड, बिटकॉइन और कीमती धातुओं को बचाकर रखने की सलाह दी है.
आर्थिक आपदा के संकेत
दरअसल, स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) के मुद्दों का हवाला देते हुए Kiyosaki ने कहा कि IMF ने चेतावनी दी है कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद फिलहाल दुनिया को सबसे बड़ी वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं, आने वाले वर्षों में वैश्विक आपदा जैसी स्थिति हो सकती है. भगवान (God) हम पर दया करें, और लोग सोना, चांदी, विटक्वाइन, भोजन, बंदूकें और गोलियां बचाएं.
May 23, 2022: DAVOS, Switzerland IMF warns world faces greatest financial challenges since WWII. Global disaster has been coming for years. Desperate leaders will do desperate things. Workd War coming? God have mercy on us. Save gold, silver, Bitcoin, food, guns, and bullets.
Robert Kiyosaki की मानें तो आर्थिक संकट से निपटने के लिए दुनियाभर के नेता हताशा में बड़े और कड़े फैसले ले सकते हैं. जिससे युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. इसलिए लोगों को अभी से भोजन, गोला-बारूद, बिटकॉइन और कीमती धातुओं की बचत करना शुरू कर देना चाहिए. इस आर्थिक संकट में भी Kiyosaki ने विटक्वाइन का समर्थन किया है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.