
कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार में लगातार तेजी, सेंसेक्स 384 अंक तक उछला
AajTak
हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 290 अंकों की तेजी के साथ 49,496.05 पर खुला. सुबह 9.21 बजे के आसपास सेंसेक्स 384 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स 49,590.43 पर पहुंच गया.
देश में कोरोना की दूसरी लहर के भयावह रूप लेने के बावजूद पिछले हफ्ते से शेयर बाजार में लगातार तेजी देखी जा रही है. इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 290 अंकों की तेजी के साथ 49,496.05 पर खुला. सुबह 9.21 बजे के आसपास सेंसेक्स 384 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स 49,590.43 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 105 अंकों की तेजी के साथ 14,928.25 पर खुला और सुबह 9.21 बजे के आसपास 128 अंकों की तेजी के साथ 14,951.25 पर पहुंच गया. मेटल और पीएसयू बैंक में 2-2 फीसदी की तेजी देखी गई, जबकि एनर्जी इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.