
कोरोना संकट के बीच पिछले साल मुकेश अंबानी ने नहीं ली सैलरी, जानें कितने का है पैकेज?
AajTak
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कोई वेतन नहीं लिया. हालांकि कोरोना संकट वाले साल में भी मुकेश अंबानी की अपनी नेटवर्थ लगातार बढ़ती रही है.
देश में कोविड-19 महामारी की भयावहता को देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कोई वेतन नहीं लिया. हालांकि कोरोना संकट वाले साल में भी मुकेश अंबानी की अपनी नेटवर्थ लगातार बढ़ती रही है. गौरतलब है कि पिछले कई साल से मुकेश अंबानी सालाना 15 करोड़ रुपये की सैलरी ले रहे थे. रिलायंस के शेयरों के दाम बढ़ते जाने से पिछले एक हफ्ते में ही मुकेश अंबानी के अपने नेटवर्थ में 8.2 अरब डॉलर (करीब 52,621 करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है. पिछले कई साल से उनके वेतन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कंपनी ने बुधवार को जारी अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है कि कोरोना संकट की वजह से मुकेश अंबानी ने कोई सैलरी नहीं ली. शेयरधारकों को भेजे लेटर में मुकेश अंबानी ने कहा है कि कोविड महामारी ने बहुतों का जीवन बर्बाद कर दिया है और इससे देश की अर्थव्यवस्था की सेहत पर भी काफी असर पड़ा है.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.