![कोरोना की दूसरी लहर में खूब पी गई शराब, इस राज्य में 2000 करोड़ की ज्यादा बिक्री](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/liquor_shop-sixteen_nine.jpg)
कोरोना की दूसरी लहर में खूब पी गई शराब, इस राज्य में 2000 करोड़ की ज्यादा बिक्री
AajTak
महाराष्ट्र के एक्साइज डिपार्टमेंट (Excise Department) ने बताया कि 2021-22 के दौरान हुई शराब की बिक्री (Liquor Sale) पिछले तीन वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा है. यह वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 17 फीसदी ज्यादा भी है.
करीब दो साल पहले शुरू हुए कोरोना के कहर में केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharashtra) जैसे राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे. खासकर दूसरी लहर के दौरान महाराष्ट्र में स्थितियां ज्यादा ही गंभीर हो गई थीं. हालांकि इसके बाद भी शराब के शौकीनों ने दूसरी लहर के दौरान इतनी ज्यादा पी कि अलग ही रिकॉर्ड बन गया. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान महाराष्ट्र में 17,177 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिक कई, जो ठीक साल भर पहले की तुलना में करीब 2,000 करोड़ रुपये ज्यादा है.
ताबड़तोड़ बिक्री के बाद भी टारगेट से पीछे
महाराष्ट्र के एक्साइज डिपार्टमेंट (Excise Department) ने बताया कि 2021-22 के दौरान हुई शराब की बिक्री (Liquor Sale) पिछले तीन वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा है. यह वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 17 फीसदी ज्यादा भी है. हालांकि इसके बाद भी राज्य का एक्साइज डिपार्टमेंट पिछले वित्त वर्ष के दौरान अपना सेट टारगेट अचीव नहीं कर पाया. एक्साइज डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 18 हजार करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य तय किया था. पूरे साल में इसका 95 फीसदी की हासिल हो पाया.
इतने लाख लीटर शराब पी गए लोग
एक्साइज डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 में राज्य में करीब 2,157 लाख बल्क लीटर आईएमएफएल (IMFL) की बिक्री हुई थी. कोरोना की पहली लहर से प्रभावित वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान यह आंकड़ा गिरकर करीब 1,999 लाख बल्क लीटर पर आ गया. हालांकि इसके अगले साल इसमें तेजी आई और वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राज्य के लोगों ने करीब 2,358 लाख बल्क लीटर आईएमएफएल की खरीदारी कर ली.
बीयर और देसी शराब की बिक्री भी बढ़ी
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.