
कोरोना की दहशत... चीन के सबसे अमीर आदमी को 5 अरब डॉलर का नुकसान, बिखरा शेयर बाजार
AajTak
चीन में कोरोना फिर से कहर ढा रहा है. इससे वहां के शेयर बाजार पर भी असर पड़ा है और चीन के सबसे अमीर व्यक्ति झोंग शानशैन (Zhong Shanshan) की संपत्ति में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के साथ-साथ चीन में कोरोना का प्रकोप फिर बढ़ने की वजह से शेयर बाजार पर भी बुरा असर दिख रहा है. चीन की कई अहम कंपनियों के शेयर में सोमवार को बुरी तरह गिरकर बंद हुए. इसका सीधा प्रभाव चीन के सबसे अमीर व्यक्ति झोंग शानशैन (Zhong Shanshan) की संपत्ति में भी बड़ी गिरावट के तौर पर दिखा.
5 अरब डॉलर घटी संपत्ति
हांगकांग के शेयर बाजार में झोंग शानशैन की कंपनी नोंगफू स्प्रिंग कंपनी (Nongfu Spring Co.) के शेयर भाव में 9.9% की गिरावट दर्ज की गई है. उनकी कंपनी के लिस्ट होने के 18 महीने में ये अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के हिसाब उनकी कुल संपत्ति में 5 अरब डॉलर ( करीब 382.5 अरब रुपये) की गिरावट आई है. हालांकि 60.3 अरब डॉलर (करीब 4,590 अरब रुपये) की संपत्ति के साथ वो अब भी चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. नोंगफू स्प्रिंग कंपनी लिमिटेड का शेयर बीते 5 दिन में 14.34% टूटा है.
झोंग शानशैन के अलावा चीन के कई और अमीर उद्योगपतियों की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई है. Tencent कंपनी Ma Huateng की संपत्ति में 3.33 अरब डॉलर और Alibaba के Jack Ma कर संपत्ति में 99.3 करोड़ डॉलर की कमी दर्ज की गई है.
चीन में कोरोना बेकाबू
चीन में कोरोना के हालात एक बार फिर बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. यहां कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 5 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक चीन में कोरोना के एक दिन में इतने मामले नहीं आए हैं. चीन ने जीरो-कोरोना रणनीति को अपनाते हुए कई प्रांतों में लॉकडाउन लगा दिया है और इससे करीब 5 करोड़ लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.